Railway News : 31 मई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे देश भर के सभी स्टेशन मास्टर
ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलित है। रेलवे द्वारा कोई सुनवाई ना होने के विरोध में एसोसिएशन से जुड़े स्टेशन मास्टर लोगों ने 31 मई को सामूहिक अवकाश पर जाने की बात कही है ।


विस्तार
प्रयागराज समेत देशभर के सभी स्टेशन मास्टर 31 मई को सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इस दौरान रेलवे अफसरों के बुलावे पर भी स्टेशन मास्टर होने 31 मई को कार्य न करने की बात कही है। रेलवे द्वारा तमाम मांगों को पूरा न करने के विरोध में ही स्टेशन मास्टर एसोसिएशन ने सामूहिक अवकाश का निर्णय लिया है।
दरअसल ऑल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन अपनी 5 सूत्री मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलित है। रेलवे द्वारा कोई सुनवाई ना होने के विरोध में एसोसिएशन से जुड़े स्टेशन मास्टर लोगों ने 31 मई को सामूहिक अवकाश पर जाने की बात कही है। एसोसिएशन का कहना है कि उन्हें रात्रि भत्ता नहीं दिया जा रहा। एसोसिएशन की मांग है कि 43600 या उससे ज्यादा वेतन पाने वालों को रात्रि भत्ता दिया जाए। इसके अलावा लंबे समय से रिक्त चल रहे स्टेशन मास्टर कैडर की 6000 पदों पर जल्द से जल्द नई नियुक्ति की जाए।
एसोसिएशन ने एमएसीपी का लाभ 16 फरवरी 2018 की जगह 1 जनवरी 2016 से दिए जाने की मांग की है। इसके अलावा एसोसिएशन ने पदनाम परिवर्तन के साथ स्टेशन मास्टर संवर्ग का रिस्ट्रक्चरिंग करने को भी कहा है। स्टेशन मास्टर रूम को संरक्षा/ तनाव भत्ता दिए जाने की मांग भी की गई है। एसोसिएशन से जुड़े स्थानीय पदाधिकारी ए एम पाठक ने बताया कि यह मांग रेलवे बोर्ड को पूर्व में ही भेजी जा चुकी है।