सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Career Counselling Workshop: Choose a career where you can work and be satisfied

कॅरिअर काउंसलिंग कार्यशाला : कॅरिअर ऐसा चुनिए जहां काम कर सकें और संतुष्ट भी हों

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 28 Nov 2025 12:20 PM IST
सार

बच्चे हमारे कल का भविष्य बच्चे हैं। कॅरिअर चुनने से पहले जरूर देख लें कि किस विषय में एकदम परफेक्ट हैं। हर बच्चे में अलग-अलग गुण होते हैं। दूसरे का दिखावा बिल्कुल न करें।

विज्ञापन
Career Counselling Workshop: Choose a career where you can work and be satisfied
अमर उजाला की ओर से जगत तारन में आयेाजित करियर काउंसिलिंग कार्यक्रम में बोलतीं पूर्व मेयर अभिलाषा। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बच्चे हमारे कल का भविष्य बच्चे हैं। कॅरिअर चुनने से पहले जरूर देख लें कि किस विषय में एकदम परफेक्ट हैं। हर बच्चे में अलग-अलग गुण होते हैं। दूसरे का दिखावा बिल्कुल न करें। क्षमता के अनुसार ही कॅरिअर चुनें। यह बातें बृहस्पतिवार को केएल यूनिवर्सिटी व अमर उजाला की ओर से आयोजित विशेष कॅरिअर काउंसलिंग कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने कहीं। उन्होंने कहा कि पढ़ने के लिए विषय बहुत हैं लेकिन जिसमें रुचि हो वही पढ़े। साथ ही परिवार के बैलेंसिंग के अनुसार ही काम करें।

Trending Videos


सभी में एक विशेष हुनर होता है। उन्होंने कहा कि कॅरिअर ऐसा चुनिए जहां काम कर सकें और संतुष्ट भी हों।विशिष्ट अतिथि इविवि के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज के कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. धनंजय चोपड़ा ने कहा कि अब नवाचार का समय चल रहा है। बच्चों के पास ढेर सारे विकल्प हैं। किताबें, अखबार, सिनेमा और समाज से जुड़ी चीजों को जरूर पढ़ें। कॅरिअर के बाद नौकरी में नए आइडियाज पर काम होते हैं। आपके पास बहुत विकल्प हैं। केएल यूनिवर्सिटी के नॉर्थ जोनल हेड हरिलाल ने छात्रों से कहा कि कॅरिअर का चयन करने के साथ आपको यूनिवर्सिटी का चयन भी सोच समझकर करना चाहिए। जहां आपको पढ़ना है वहां प्लेसमेंट होता है या नहीं यह जरूर पता होना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

यूनिवर्सिटी चुनते समय एफआईआर कॉन्सेप्ट जरूर प्लान करिये। इसमें एफ से फैकल्टी, आई से इंफ्रास्ट्रक्चर और आर से रैंकिंग व रिवॉर्ड है। यदि कोई भी छात्र किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले तो इस एफआईआर पर ध्यान जरूर दें। उन्होंने बताया कि यूनिवर्सिटी की स्थापना 1980 में हुई। इसकी एनआईआरएफ रैंकिंग 26 है। पिछले साल 75 लाख प्लेसमेंट हुए थे। प्लेसमेंट ड्राइव में 534 एमएनसी कंपनियों ने प्रतिभाग किया और 6000 से अधिक छात्रों को ऑफर लेटर दिए गए।

कॅरिअर काउंसलर अनुराग सक्सेना ने कहा कि व्यक्तित्व, कौशल और दिलचस्पी से कॅरिअर बनता है। सफलता के नौ गुण नजरिया, व्यवहार, संचार कौशल, लक्ष्य की स्थापना, समय प्रतिबंध, अंतर कार्मिक कौशल, तनाव प्रबंधन और निर्णय लेने की क्षमता सबमें होनी चाहिए।

इस दौरान लकी ड्राॅ के माध्यम से जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल की जी. शिवरंजिनी, जीनियस पब्लिक इंटर कॉलेज के मोहित जायसवाल, गुरु माधव प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज के अंकित, रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के आदित्य राज, महर्षि विद्या मंदिर की वंशिका वर्मा, ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के आर्यन सिंह को उपहार दिया गया। संचालन मेघा ने किया।

इस मौके पर ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के सरोज कुमार दुबे, रानी रेवती देवी इंटर कॉलेज के धर्मेंद्र सिंह, संतोष कुमार तिवारी, मनोज कुमार गुप्ता, शिव नारायण सिंह, जीनियस पब्लिक स्कूल के अभिषेक कुमार त्रिपाठी, गुरु माधव प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज के जितेंद्र कुमार व हर्षित शुक्ला, महर्षि विद्या मंदिर स्कूल के अरविंद्र कुमार श्रीवास्तव व विभा पांडेय रहीं। वहीं जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल की प्रधानाचार्य सुष्मिता कानूनगो ने सहयोग किया।

इन स्कूलों के बच्चे रहे मौजूद

जगत तारन गोल्डन जुबली स्कूल, जीनियस पब्लिक इंटर कॉलेज, गुरु माधव प्रसाद शुक्ला इंटर कॉलेज, रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, महर्षि विद्या मंदिर स्कूल, ज्वाला देवी इंटर कॉलेज के बच्चे मौजूद रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed