Prayagraj : राजू पाल हत्याकांड की मुख्य गवाह रुखसाना के भाई पर मुकदमा दर्ज, एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप
कर्नलगंज थाने में दिए तहरीर में बिरजू निषाद ने आरोप लगाया कि वह अपने भाई लौटन निषाद की हत्या में गवाह है। वह जिला न्यायालय में सोमवार को अपने भाई के हत्या के मुकदमे में गवाही देकर लौट रहा था कि उसी समय नूर अख्तर और उसके साथियों ने उसे रोक लिया। एक करोड़ रुपये की रंगदारी न देने पर जाने से मारने की धमकी दी।
विस्तार
विधायक राजू पाल हत्याकांड की मुख्य गवाह रुखसाना के भाई पर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज किया गया है। बख्शी मोड़ा निवासी बिरजू निषाद की शिकायत पर नूर अख्तर के खिलाफ कर्नलगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
कर्नलगंज थाने में दिए तहरीर में बिरजू निषाद ने आरोप लगाया कि वह अपने भाई लौटन निषाद की हत्या में गवाह है। वह जिला न्यायालय में सोमवार को अपने भाई के हत्या के मुकदमे में गवाही देकर लौट रहा था कि उसी समय नूर अख्तर और उसके साथियों ने उसे रोक लिया। एक करोड़ रुपये की रंगदारी न देने पर जाने से मारने की धमकी दी।
इसके बाद उसने थाने पहुंचकर नूर अख्तर सहित उसके साथियों जाकिर अली, सेबू उर्फ साजिद और सादिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। बिरजू निषाद ने बताया कि नूर अख्तर उसके भाई लौटन निषाद की हत्या में नामजद है। नूर अख्तर पर हत्या में साजिश रचने का आरोप है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
नूर अख्तर ने अतीक के गुर्गों पर दर्ज कराया था रंगदारी मांगने का मुकदमा
बीते 29 मई को रुखसाना के भाई नूर अख्तर ने माफिया अतीक अहमद के करीबियों पर रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज कराया था। नूर अख्तर ने मुबारक, शराफत, इशरत और अरबाज पर 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मुकदमा करेली थाने में दर्ज कराया था।