सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Conspiracy to push a teenager into terrorist network by trapping her in love jihad, took her to Kerala and mad

Prayagraj : लव जेहाद में फंसाकर किशोरी को आतंकी नेटवर्क में धकेलने की साजिश, केरल ले जाकर कराया धर्म परिवर्तन

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Mon, 30 Jun 2025 06:14 PM IST
विज्ञापन
सार

फूलपुर में 15 वर्षीय किशोरी को लव जिहाद में फंसाकर केरल ले जाने व आतंकवादी गतिविधियों में धकेलने की साजिश का भंडाफोड़ सोमवार को हुआ। आरोप है कि उसे केरल ले जाकर जबरन धर्मांतरण भी कराया गया।

Conspiracy to push a teenager into terrorist network by trapping her in love jihad, took her to Kerala and mad
धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में गिरफ्तार। - फोटो : stock.adobe
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

loader
Trending Videos

फूलपुर में 15 वर्षीय किशोरी को लव जिहाद में फंसाकर केरल ले जाने व आतंकवादी गतिविधियों में धकेलने की साजिश का भंडाफोड़ सोमवार को हुआ। आरोप है कि उसे केरल ले जाकर जबरन धर्मांतरण भी कराया गया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक छानबीन में इस पूरी साजिश के पीछे एक संगठित गिरोह का हाथ होने की बात सामने आई है। इसके दो एजेंटों, जिनमें एक महिला भी शामिल है, गिरफ्तार कर लिए गए हैं।

 

बहाने से घर से ले गई, ट्रेन से पहुंची केरल

पीड़िता की मां गुड्डी देवी ने बताया कि आठ मई को उसके ही गांव की दरकशा बानो उनकी 15 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर और पैसों का लालच देकर अपने साथ ले गई। बेटी शादी में गई थी और वहीं से उसे दरकशा उसे मिल गई जो उसे फूलपुर फ्लाईओवर के पास ले आई। वहां से मोहम्मद कैफ नामक युवक ने उन्हें बाइक से प्रयागराज जंक्शन तक छोड़ा। रास्ते में उसने बेटी से छेड़खानी भी की। इसके बाद दरकशा बेटी को ट्रेन से दिल्ली और फिर वहां से केरल के त्रिशूर ले गई।

विज्ञापन
विज्ञापन


नाबालिगों को बहलाकर धर्मांतरण कराता है गिरोह: डीसीपी

डीसीपी गंगानगर जोन कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि आशंका है कि गिरफ्तार दोनों आरोपी दरखशा बानो व मो. कैफ संगठित व रेडिकल गिरोह से जुड़े हैं। यह गिरोह लव जिहाद के नाम पर नाबालिग बच्चियों को बहलाकर उनका धर्मांतरण कराता है। फिर उन्हें देशविरोधी गतिविधियों के लिए तैयार करता है। प्रारंभिक पड़ताल में यह बात सामने आई है कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है जिसका नेटवर्क केरल समेत अन्य राज्याेें में भी फैला हो सकता है। फिलहाल गिरोह के नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान के लिए तीन जांच टीमें गठित की गई हैं। सभी पहलुओं की गहनता से जांच की जा रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed