सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   GRP constable molested a sleeping student in Prayagraj Express accused suspended

UP: 'माफ कर दो... नौकरी चली जाएगी', हाथ जोड़ बोला GRP दीवान; चलती ट्रेन में सो रही छात्रा संग किया घिनौना कांड

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: शाहरुख खान Updated Sat, 23 Aug 2025 11:51 AM IST
सार

प्रयागराज एक्सप्रेस में सो रही छात्रा के साथ जीआरपी के दीवान ने गंदी हरकत की। विरोध करने पर आरोपी माफी मांगने लगा। एसपी ने आरोपी के खिलाफ जांच बैठा दी है। विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं।

विज्ञापन
GRP constable molested a sleeping student in Prayagraj Express accused suspended
माफी मांगता आरोपी दीवान - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली से आ रही प्रयागराज एक्सप्रेस में एक छात्रा से छेड़छाड़ की गई। आरोप है कि एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात जीआरपी के दीवान आशीष गुप्ता ने उसे गलत तरीके से छुआ और अभद्रता की। विरोध पर माफी मांगने लगा। छात्रा ने रेलवे हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। 
Trending Videos


प्रथमदृष्टया शिकायत सही पाए जाने पर आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही मामले में जांच बैठा दी गई है। घटना 13 अगस्त की रात में हुई। प्रयागराज में रहकर पढ़ाई करने वाली एक छात्रा प्रयागराज एक्सप्रेस से दिल्ली से लौट रही थी। 
विज्ञापन
विज्ञापन


उसका आरोप है कि रात में वह सो रही थी। इसी दौरान वर्दी में आए एक दीवान ने उसे गलत तरीके से छुआ और अभद्रता की। नींद खुलने पर उसने विरोध किया तो वह भागने लगा। मोबाइल से वीडियो बनाने पर माफी मांगने लगा।

छात्रा की आपबीती सुनकर बगल की सीट पर यात्रा कर रही महिला ने पूछताछ की तो दीवान उनसे भी माफी मांगने लगा। ट्रेन कानपुर पहुंचने वाली थी तभी यह घटना हुई। इसके बाद छात्रा ने रेलवे हेल्पलाइन 139 पर शिकायत दर्ज कराई।
 

आरोपी दीवान प्रयागराज जीआरपी थाने में तैनात
मामला जीआरपी अफसरों के संज्ञान में आया तो उन्होंने प्रारंभिक जांच कराई। पता चला कि आरोपी दीवान आशीष गुप्ता प्रयागराज जीआरपी थाने में तैनात है। प्रारंभिक जांच के बाद उसे निलंबित कर दिया गया।


 

वीडियो बनाने पर बोला, माफ कर दो... नौकरी चली जाएगी
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। 51 सेकंड के इस वीडियो के शुरू होते ही आरोपी दीवान हाथ जोड़कर माफी मांगता नजर आता है। इस दौरान छात्रा उससे पूछती है कि उसने ऐसा क्यों किया। बगल की सीट पर बैठी महिला उसे फटकारती है कि ट्रेन में उसकी ड्यूटी सुरक्षा के लिए है या यह सब करने के लिए। 

इस पर दीवान हाथ जोड़कर बार-बार माफी मांगता नजर आता है। इससे पहले छात्रा के वीडियो बनाने व शिकायत करने की बात कहने पर वह यह कहता भी सुनाई पड़ता है कि माफ कर दो... नौकरी चली जाएगी।

 

प्रारंभिक जांच में शिकायत सही मिलने पर आरोपी दीवान को निलंबित कर दिया गया है। इस पूरे प्रकरण की जांच सीओ जीआरपी प्रयागराज को सौंपी गई है। आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।- प्रशांत वर्मा एसपी, जीआरपी प्रयागराज

 

एफआईआर दर्ज कराने से इन्कार
जीआरपी थाना प्रभारी राजीव रंजन उपाध्याय ने बताया कि छात्रा ने फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी है। संपर्क करने पर उसने कहा कि वह एफआईआर नहीं दर्ज कराना चाहती। उसने घटना की शिकायत रेलवे कंप्लेंट हेल्पलाइन पर कर दी है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed