{"_id":"64e07a514028bb8d250d0ba6","slug":"hookahbar-found-running-under-the-guise-of-a-restaurant-in-civil-lines-four-arrested-operator-absconding-2023-08-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"प्रयागराज : सिविल लाइंस में रेस्टाेरेंट की आड़ में चलता मिला हुक्काबार, चार गिरफ्तार, संचालक फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
प्रयागराज : सिविल लाइंस में रेस्टाेरेंट की आड़ में चलता मिला हुक्काबार, चार गिरफ्तार, संचालक फरार
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sat, 19 Aug 2023 01:46 PM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि बिग बाजार के बगल से जाने वाली सड़क पर स्थित टेरेस विला रेस्टोरेंट में चोरी छिपे हुक्काबार चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार रात 11.30 बजे के करीब सिविल लाइंस चौकी प्रभारी अभयचंद ने मयफोर्स रेस्टोरेंट में छापा मारा।
हुक्का बार। सांकेतिक
- फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन
विस्तार
रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्काबार संचालन के एक और खेल का भंडाफोड़ शुक्रवार को हुआ। सिविल लाइंस पुलिस ने बिग बाजार के पीछे स्थित टेरेस विला रेस्टोरेंट में छापा मारकर हुक्का, फ्लेवर, तंबाकू समेत अन्य सामान बरामद किया। साथ ही हुक्का पी रहे चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि इस दौरान संचालक फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।
Trending Videos
पुलिस ने बताया कि कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि बिग बाजार के बगल से जाने वाली सड़क पर स्थित टेरेस विला रेस्टोरेंट में चोरी छिपे हुक्काबार चलाया जा रहा है। बृहस्पतिवार रात 11.30 बजे के करीब सिविल लाइंस चौकी प्रभारी अभयचंद ने मयफोर्स रेस्टोरेंट में छापा मारा। इस दौरान पीछे की ओर चार युवक हुक्का पीते पकड़े गए। जबकि मौके से भारी मात्रा में हुक्का सेट, चिलम, चारकोल, तंबाकू, एक पैकेट फिल्टर व अन्य सामान बरामद किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान मौका पाकर संचालक उज्जवल कुमार निवासी शाहगंज फरार हो गया। मौके से पकड़े गए चारों युवकों को थाने लाया गया जहां पूछताछ में उन्हाेंने अपना नाम अर्सलान हुसैन निवासी सिविल लाइंस, कनिष्क मिश्रा निवासी प्रीतम नगर, अभय वर्मा निवासी महाजनी टोला कोतवाली और सुजल बनौथा निवासी प्रीतम नगर बताया। इंस्पेक्टर सिविल लाइंस भानुप्रताप सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कोटपा अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। संचालक की तलाश की जा रही है।
