नियमित किए गए 115 कर्मियों के मामले में रेलवे को जवाब देने का निर्देश
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Tue, 27 Jul 2021 07:44 PM IST
सार
याचिका में रेलवे पर कई वास्तविक दैनिक कर्मियों को नियमित न कर अपने चहेतों को फर्जी नियुक्ति दिखाकर नियमित करने का आरोप लगाया गया है। जो कार्यरत दैनिक कर्मचारी नियमित नहीं किए गए वे न्याय की आस में भटक रहे हैं। रेलवे नियमित हुए 115 कर्मियों की सूची नहीं दे रहा। विजिलेंस जांच में कहा गया कि नियमित होने के बाद कहां तैनात हैं, पता नहीं है।
विज्ञापन
हाईकोर्ट, अदालत, न्यायालय
- फोटो : file photo