सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Man arrested for making fake hotel bookings for 50 Dubai pilgrims at Maha Kumbh

UP: महाकुंभ में दुबई के 50 श्रद्धालुओं की फर्जी होटल बुकिंग करने वाला गिरफ्तार, 18.90 लाख रुपये की लगाई थी चपत

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विजय पुंडीर Updated Tue, 07 Oct 2025 12:46 AM IST
सार

मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं के ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान व दर्शन कराने का लालच दिया गया। साथ ही कमरे की फोटो और सभी पैकेज दिखाकर कुल 18.90 लाख रुपये ले लिए। जब श्रद्धालु प्रयागराज आकर शिवद्या कैंप गए तो पता चला कि उनकी कोई बुकिंग नहीं है।

विज्ञापन
Man arrested for making fake hotel bookings for 50 Dubai pilgrims at Maha Kumbh
Arrest - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाकुंभ के दौरान दुबई के 50 श्रद्धालुओं की फर्जी वेबसाइट से होटल बुकिंग कराने के मामले में फरार चल रहे ठग को साइबर पुलिस ने सोमवार को मेरठ से गिरफ्तार किया है। मेरठ के थाना ब्रह्मपुरी स्थित गोरीपुरा नई भगवतपुरा निवासी आरोपी शिवांशु भारद्वाज (33) पर सस्ते दामों में होटल बुकिंग के नाम पर 18.90 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप है।

Trending Videos


मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले बृज मोहन गुप्ता दुबई में रहते हैं। उन्होंने साइबर पुलिस को बताया था कि महाकुंभ के दौरान मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज संगम में स्नान करने आना था। उनके साथ 50 श्रद्धालुओं का जत्था था। उन्होंने ऑनलाइन होटल बुकिंग के लिए शिवद्या कैंप के नाम से बनी वेबसाइट से मिले नंबर पर संपर्क किया।
विज्ञापन
विज्ञापन


मौनी अमावस्या के दिन श्रद्धालुओं के ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान व दर्शन कराने का लालच दिया गया। साथ ही कमरे की फोटो और सभी पैकेज दिखाकर कुल 18.90 लाख रुपये ले लिए। जब वह प्रयागराज आकर शिवद्या कैंप गए तो पता चला कि उनकी कोई बुकिंग नहीं है। शिकायत पर महाकुंभ साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर प्रयागराज साइबर पुलिस को सौंप दिया था।

सोमवार को साइबर थाना प्रभारी अनिल कुमार वर्मा, कांस्टेबल रणवीर सिंह सेंगर, अतुल त्रिवेदी, प्रदीप कुमार यादव, रूप सिंह व अनुराग यादव की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, चार सिम, पांच एटीएम कार्ड और 515 रुपये नकद बरामद किए हैं।

हूबहू वेबसाइट बनाकर दिया अपना नंबर
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने स्नातक तक पढ़ाई की है और डिजिटल क्रिएटर का काम करता है। महाकुंभ के दौरान वह प्रयागराज आया था। तभी उसने शिवद्या कैंप की वेबसाइट की हूबहू नकल कर उसमें अपना मोबाइल नंबर डाल दिया। इसमें श्रद्धालुओं को सस्ते दामों पर होटल बुकिंग, ठहरने की उत्तम व्यवस्था, वीआईपी स्नान व दर्शन का लालच दिया गया।

ठग तक ऐसे पहुंची पुलिस
पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर से सारी जानकारी निकलवा कर फर्जी वेबसाइट की आईडी निकलवाई। जीमेल की आईडी में पुलिस को आरोपी शिवांशु का मोबाइल नंबर मिल गया। पुलिस पिछले कई महीने से आरोपी को ट्रेस कर रही थी। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है।

महाकुंभ में फर्जी वेबसाइट से होटल बुकिंग करने के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि दुबई के 50 श्रद्धालुओं से आरोपी ने ठगी की थी। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। - राजकुमार मीणा, एसीपी, साइबर क्राइम

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed