{"_id":"6742bb48f3e2d232f407748d","slug":"middleman-ran-away-with-rs-59-lakh-of-a-woman-who-was-getting-the-registration-done-2024-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj: रजिस्ट्री करा रही महिला के 59 लाख रुपये ले भागा बिचौलिया, फाफामऊ के गोहरी की घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj: रजिस्ट्री करा रही महिला के 59 लाख रुपये ले भागा बिचौलिया, फाफामऊ के गोहरी की घटना
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 24 Nov 2024 11:06 AM IST
सार
गोहरी गांव के पास जमीन की रजिस्ट्री कराकर लौट रही महिला से 59 लाख की लूट की सूचना पर पुलिस हलकान रही। आरोप है कि जमीन का सौदा कराने वाला बिचौलिया रास्ते में चकमा देकर नकदी भरा झोला लेकर भाग निकला।
विज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गोहरी गांव के पास जमीन की रजिस्ट्री कराकर लौट रही महिला से 59 लाख की लूट की सूचना पर पुलिस हलकान रही। आरोप है कि जमीन का सौदा कराने वाला बिचौलिया रास्ते में चकमा देकर नकदी भरा झोला लेकर भाग निकला। हालांकि, पुलिस लूट की बात को गलत बताती रही और बताया कि पीड़ित ने लेनदेन के विवाद की सूचना दी है।
अनुराधा पटेल पुत्री पवन कुमार मूलरूप से भदरी फाफामऊ की रहने वाली हैं। 18 साल पहले माता-पिता की हत्या के बाद से ही वह सोरांव अपने ननिहाल में रहती हैं। सूत्राें का कहना है कि मलाक हरहर के पास स्थित 14 बिस्वा जमीन का उसने एक सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी से दो करोड़ रुपये में सौदा तय किया था।
इस सौदे में खिदिरपुर मुरादपुर सोरांव का रहने वाला एक व्यक्ति बिचौलिया है। शनिवार को महिला ने सोरांव तहसील में बैनामा कर दिया। सौदे की कुल रकम में से 59 लाख रुपये नकद, जबकि शेष रकम उसे खाते में प्राप्त हुई। नकदी लेकर वह बिचौलिये व एक रिश्तेदार के साथ घर जाने लगी। महिला व उसका रिश्तेदार बिचौलिये की ही फाॅरच्यूनर कार में सवार थे। आरोप है कि गोहरी गांव के पास अचानक बिचौलिया उसका नकदी से भरा झोला छीनने लगा। शोर मचाने पर झोला छीनकर कार से कूदकर भाग निकला।
आसपास के लोग जुटे और फिर थोड़ देर बाद महिला के सूचना देने पर पुलिस पहुंच गई। देर रात तक बिचौलिये की तलाश की जाती रही। इस मामले में पुलिस देर रात तक कोई तहरीर न मिलने की बात कहती रही। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि लेनदेन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। महिला ने यही सूचना भी दी थी। नकदी लेकर भागने या लूट जैसी कोई भी शिकायत उसने नहीं की है।
Trending Videos
अनुराधा पटेल पुत्री पवन कुमार मूलरूप से भदरी फाफामऊ की रहने वाली हैं। 18 साल पहले माता-पिता की हत्या के बाद से ही वह सोरांव अपने ननिहाल में रहती हैं। सूत्राें का कहना है कि मलाक हरहर के पास स्थित 14 बिस्वा जमीन का उसने एक सेवानिवृत्त न्यायिक अधिकारी से दो करोड़ रुपये में सौदा तय किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस सौदे में खिदिरपुर मुरादपुर सोरांव का रहने वाला एक व्यक्ति बिचौलिया है। शनिवार को महिला ने सोरांव तहसील में बैनामा कर दिया। सौदे की कुल रकम में से 59 लाख रुपये नकद, जबकि शेष रकम उसे खाते में प्राप्त हुई। नकदी लेकर वह बिचौलिये व एक रिश्तेदार के साथ घर जाने लगी। महिला व उसका रिश्तेदार बिचौलिये की ही फाॅरच्यूनर कार में सवार थे। आरोप है कि गोहरी गांव के पास अचानक बिचौलिया उसका नकदी से भरा झोला छीनने लगा। शोर मचाने पर झोला छीनकर कार से कूदकर भाग निकला।
आसपास के लोग जुटे और फिर थोड़ देर बाद महिला के सूचना देने पर पुलिस पहुंच गई। देर रात तक बिचौलिये की तलाश की जाती रही। इस मामले में पुलिस देर रात तक कोई तहरीर न मिलने की बात कहती रही। डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने बताया कि लेनदेन को लेकर विवाद की बात सामने आई है। महिला ने यही सूचना भी दी थी। नकदी लेकर भागने या लूट जैसी कोई भी शिकायत उसने नहीं की है।