{"_id":"6973325b5009cf91e607bbdc","slug":"one-year-old-child-crushed-to-death-by-vehicle-at-magh-mela-police-investigating-2026-01-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj : माघ मेले में एक साल की मासूम की वाहन से कुचलकर मौत, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj : माघ मेले में एक साल की मासूम की वाहन से कुचलकर मौत, जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 23 Jan 2026 02:03 PM IST
विज्ञापन
सार
माघ मेला क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास बृहस्पतिवार सुबह अज्ञात वाहन ने एक साल की मासूम रीना को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना उस दौरान हुई जब बच्ची अपनी दुकान के पास खेल रही थी।
Accident
- फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
विस्तार
माघ मेला क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास बृहस्पतिवार सुबह अज्ञात वाहन ने एक साल की मासूम रीना को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना उस दौरान हुई जब बच्ची अपनी दुकान के पास खेल रही थी। हालांकि, परिजनों ने पुलिस से शिकायत नहीं की है।
Trending Videos
मूलरूप से वाराणसी जिले के थाना फूलपुर गांव बिगरईच निवासी रामानंद ने माघ मेला क्षेत्र में पूजा-पाठ सामग्री समेत अन्य सामान की दुकान लगाई है। इनके साथ परिवार के अन्य सदस्य भी हैं। सुबह करीब 11:30 बजे रामानंद की एक वर्षीय बेटी रीना दुकान के पास खेल रही थी। तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह लहूलुहान हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
घायल अवस्था में परिजन उसे एसआरएन अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, एसआरएन चौकी प्रभारी आनंद यादव ने बताया कि दुकान के बाहर खेलने के दौरान हादसा हुआ है। हालांकि, बच्ची के पिता की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है और न ही उसका पोस्टमार्टम कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
