प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को शहर में होंगे। परेड मैदान में सामाजिक अधिकारिता शिविर के अंतर्गत आयोजित समारोह में वह 26 हजार से अधिक दिव्यांगों को करीब 56 हजार सहायक उपकरण वितरित करेंगे। यह विश्व रिकार्ड होगा, जिसे प्रमाणित करने के लिए गिनीज बुक रिकार्ड की टीम शुक्रवार को ही पहुंच गई।
{"_id":"5e5910a38ebc3ef39d02ed0a","slug":"pm-will-create-world-record-among-the-disabled-in-prayagraj-today","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"पीएम शनिवार को प्रयागराज में दिव्यागों के बीच बनाएंगे विश्व रिकार्ड","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पीएम शनिवार को प्रयागराज में दिव्यागों के बीच बनाएंगे विश्व रिकार्ड
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Fri, 28 Feb 2020 06:37 PM IST
विज्ञापन

prayagraj news
- फोटो : prayagraj

Trending Videos

prayagraj news
- फोटो : prayagraj
इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई केंद्रीय एवं राज्य मंत्री तथा अन्य नेता मौजूद रहेंगे। समारोह तथा अतिथियों के स्वागत की तैयारियों को देर रात तक अंतिम रूप दिया जाता रहा। वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार को सुरक्षा तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इसके मद्देनजर एसपीजी ने डमी फ्लीट का रिहर्सल किया। परेड मैदान पर 126 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिसके जरिये हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

prayagraj news
- फोटो : prayagraj
प्रधानमंत्री विशेष विमान से करीब साढ़े दस बजे बमरौली एयरपोर्ट पर उतरेंगे। वहां राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री पहले ही पहुंच जाएंगे और प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे। बमरौली से सभी नेता हेलीकॉप्टर से परेड मैदान पहुंचेंगे। वहां आयोजन स्थल से कुछ दूरी पर ही हेलीपैड बनाए गए हैं। प्रधानमंत्री के पहुंचने के बाद करीब 11 बजे समारोह की औपचारिक शुरुआत होगी।

prayagraj news
- फोटो : prayagraj
प्रधानमंत्री 75 हजार की क्षमता वाले भव्य पंडाल में वृद्धजनों और दिव्यांगों को उपकरण वितरित करेंगे। इसके बाद वह विशेष गलियारे में 300 लाभार्थियों से मुलाकात और मन की बात करेंगे। वहां अन्य किसी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी लेकिन पंडाल में जगह-जगह लगे स्क्रीन पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
विज्ञापन

Narendra Modi
- फोटो : Twitter
इसके बाद प्रधानमंत्री लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। करीब सवा बजे समारोह की समाप्ति के बाद प्रधानमंत्री तथा अन्य नेता हेलीकाप्टर से चित्रकूट के लिए रवाना होंगे, जहां बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की आधारशिला रखी जाएगी। वहां से प्रधानमंत्री बमरौली एयरपोर्ट आएंगे और करीब चार बजे विशेष विमान से दिल्ली रवाना हो जाएंगे। दिल्ली रवानगी से पहले प्रधानमंत्री मंत्रियों, भाजपा नेताओं, सेना के अफसरों संग बैठक भी करेंगे। साथ ही हाई टी की व्यवस्था भी की गई है। केंद्रीय मंत्री डॉ.थावरचंद गेहलोत, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आदि नेताओं ने शुक्रवार को तैयारियों की समीक्षा की और आयोजन स्थल का निरीक्षण किया।
0 26874 लाभार्थियों को मिलेंगे उपकरण
0 10406 हैं दिव्यांग लाभार्थी
0 16468 वृद्धजन लाभार्थी
0 56905 उपकरण होंगे वितरित
0 5000 घड़ाें में पेयजल की व्यवस्था
0 75000 लोग बैठेंगे पंडाल में
वितरित किए जाएंगे ये उपकरण
समारोह में 847 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 3949 ट्राईसाइकिल, 3725 व्हीलचेयर, 5206 वैशाखी, 15103 वाकिंग स्टिक, 1735 ट्र्राइपॉड, 850 वॉकर, 5816 चश्मा, 4950 कृत्रिम दांत, 659 स्मार्ट केन, 29 स्मार्ट फोन, एक टेबलेट,11383 कान की मशीन, 229 रोलेटर, 924 कृत्रिम हाथ-पैर वितरित किए जाएंगे।
मंच पर रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ.थावरचंद गेहलोत, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, रामदास आठवले, रतन लाल कटारिया, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री डॉ.महेंद्र सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, रमापति शास्त्री, अनिल राजभर, सांसद डॉ.रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल, डॉ.रमेश चंद बिंद मंच पर मौजूद रहेंगे।
जल पुलिस के साथ एनडीआरएफ भी तैनात
कार्यक्रम के मद्देनजर थल क्षेत्र के साथ ही संगम में भी तगड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसके तहत जल पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ की टीमों को भी मुस्तैद किया गया है। कार्यक्रम के दौरान पीएम समेत अन्य वीवीआईपी बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में होंगे जिसमें सबसे बाहरी स्तर पर पुलिस व पीएसी तैनात होगी।
सुरक्षा के लिए पांच हजार से ज्यादा जवान तैनात
12 आईपीएस
12 एडिशनल एसपी
54 डिप्टी एसपी
2000 से ज्यादा इंस्पेक्टर, एसआई व कांस्टेबल
10 कंपनी पैरामिलिट्री व पीएसी
0 26874 लाभार्थियों को मिलेंगे उपकरण
0 10406 हैं दिव्यांग लाभार्थी
0 16468 वृद्धजन लाभार्थी
0 56905 उपकरण होंगे वितरित
0 5000 घड़ाें में पेयजल की व्यवस्था
0 75000 लोग बैठेंगे पंडाल में
वितरित किए जाएंगे ये उपकरण
समारोह में 847 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 3949 ट्राईसाइकिल, 3725 व्हीलचेयर, 5206 वैशाखी, 15103 वाकिंग स्टिक, 1735 ट्र्राइपॉड, 850 वॉकर, 5816 चश्मा, 4950 कृत्रिम दांत, 659 स्मार्ट केन, 29 स्मार्ट फोन, एक टेबलेट,11383 कान की मशीन, 229 रोलेटर, 924 कृत्रिम हाथ-पैर वितरित किए जाएंगे।
मंच पर रहेंगे मौजूद
प्रधानमंत्री के अलावा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनथ, केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ.थावरचंद गेहलोत, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, रामदास आठवले, रतन लाल कटारिया, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, कैबिनेट मंत्री डॉ.महेंद्र सिंह, सिद्धार्थनाथ सिंह, नंदगोपाल गुप्ता नंदी, रमापति शास्त्री, अनिल राजभर, सांसद डॉ.रीता बहुगुणा जोशी, केशरी देवी पटेल, डॉ.रमेश चंद बिंद मंच पर मौजूद रहेंगे।
जल पुलिस के साथ एनडीआरएफ भी तैनात
कार्यक्रम के मद्देनजर थल क्षेत्र के साथ ही संगम में भी तगड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसके तहत जल पुलिस के साथ ही एनडीआरएफ की टीमों को भी मुस्तैद किया गया है। कार्यक्रम के दौरान पीएम समेत अन्य वीवीआईपी बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में होंगे जिसमें सबसे बाहरी स्तर पर पुलिस व पीएसी तैनात होगी।
सुरक्षा के लिए पांच हजार से ज्यादा जवान तैनात
12 आईपीएस
12 एडिशनल एसपी
54 डिप्टी एसपी
2000 से ज्यादा इंस्पेक्टर, एसआई व कांस्टेबल
10 कंपनी पैरामिलिट्री व पीएसी