{"_id":"603363238ebc3ee8ee599892","slug":"prayagraj-breaking-news-death-of-sdm-steno-in-meja-fear-of-murder","type":"story","status":"publish","title_hn":"Prayagraj Breaking News : एसडीएम के पेशकार की गला घोटकर हत्या, मेजा में खेत में मिला शव, रात से थे लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Prayagraj Breaking News : एसडीएम के पेशकार की गला घोटकर हत्या, मेजा में खेत में मिला शव, रात से थे लापता
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Tue, 23 Feb 2021 01:06 AM IST
विज्ञापन
murder
- फोटो : demo pic
विज्ञापन
एसडीएम मेजा के पेशकार राजेश कुमार पांडेय (47) की गला घोटकर हत्या कर दी गई। मेजा के चिलबिला में उनका शव घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में मिला। वह रविवार रात से लापता थे और परिजन उनकी खोजबीन में जुटे थे। हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है लेकिन परिजनों ने अज्ञात में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
राजेश की तैनाती मेजा तहसील में ही थी। चिलबिला में वह पत्नी व बच्चों संग रहते थे। परिजनों के मुताबिक, रविवार रात आठ बजे के करीब वह घरवालों से पड़ोस के गांव में बाटी-चोखा की दावत में जाने की बात कहकर घर से निकले। पांच मिनट बाद ही वह ठंड लगने की बात कहते हुए वापस आए और जैकेट पहनकर फिर निकल गए।
देर रात तक नहीं लौटने पर खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिस पर सुबह बेटे सौरभ व भाई नागेश ने थाने पहुुंचकर सूचना दी। इसी दौरान घर से करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित गेहूं के खेत में राजेश मृत पड़े मिले। मौके पर पानी की बोतल व रस्सी भी पड़ी थी और उनका पूरा चेहरा काला पड़ गया था। सूचना पर पुलिस और परिजन भी आ गए। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव मर्चरी भेजवा दिया। पूछताछ में परिजनों ने किसी रंजिश के बाबत इंकार किया। लेकिन शक जताया कि घर से बुलाकर उनकी हत्या कर दी गई।
सल्फास से हुई मौत?
सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम के दौरान पता चला है कि पेशकार की मौत सल्फास की वजह से हुई। सल्फास की वजह से ही उनका चेहरा भी काला पड़ गया था। ऐसे में आशंका यह भी है कि उन्होंने खुदकुशी की हो। लेकिन पुलिस की पूछताछ में परिवारवालों का साफ कहना है कि कोई ऐसी वजह नहीं थी जिसके चलते राजेश ऐसा कदम उठाते। पुलिस देर रात तक जांच पड़ताल में लगी रही।
फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। - सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीआईजी
Trending Videos
राजेश की तैनाती मेजा तहसील में ही थी। चिलबिला में वह पत्नी व बच्चों संग रहते थे। परिजनों के मुताबिक, रविवार रात आठ बजे के करीब वह घरवालों से पड़ोस के गांव में बाटी-चोखा की दावत में जाने की बात कहकर घर से निकले। पांच मिनट बाद ही वह ठंड लगने की बात कहते हुए वापस आए और जैकेट पहनकर फिर निकल गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
देर रात तक नहीं लौटने पर खोजबीन की गई लेकिन कुछ पता नहीं चला। जिस पर सुबह बेटे सौरभ व भाई नागेश ने थाने पहुुंचकर सूचना दी। इसी दौरान घर से करीब 200 मीटर दूरी पर स्थित गेहूं के खेत में राजेश मृत पड़े मिले। मौके पर पानी की बोतल व रस्सी भी पड़ी थी और उनका पूरा चेहरा काला पड़ गया था। सूचना पर पुलिस और परिजन भी आ गए। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शव मर्चरी भेजवा दिया। पूछताछ में परिजनों ने किसी रंजिश के बाबत इंकार किया। लेकिन शक जताया कि घर से बुलाकर उनकी हत्या कर दी गई।
बाइक की डिक्की मेें मिला मोबाइल, चश्मा
प्रकरण में एक चौकाने वाली बात सामने आई है। पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने बताया है कि दावत में जाने की बात कहकर निकलने के कुछ ही देर बाद जैकेट लेने के लिए वापस आने पर मृतक बाइक छोड़कर पैदल ही घर से निकले थे। बाइक में ही चाबी भी लगी हुई थी। यहां तक कि डिक्की में ही उनका मोबाइल व चश्मा भी रखा हुआ था। मोबाइल स्विच ऑफ भी था।दो महीने में खुशियों को लगी नजर
पेशकार की हत्या के बाद उनके घर में कोहराम मचा रहा। पत्नी राजपति देवी के साथ ही बेटे-बेटियों का भी रो-रोकर बुरा हाल रहा। मृतक के एक बेटा सौरभ व तीन बेटियां हैं। जिनमें से सबसे छोटी बेटी साक्षी अविवाहित है। शहर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले बेटे की दो महीने पहले ही शादी हुई है। बृहस्पतिवार को उसकी पत्नी की विदाई थी। मेहमानों के आने के चलते ही राजेश बृहस्पतिवार से ही छुट्टी पर थे और सोमवार से उन्हें कार्यालय जाना था।सल्फास से हुई मौत?
सूत्रों का कहना है कि पोस्टमार्टम के दौरान पता चला है कि पेशकार की मौत सल्फास की वजह से हुई। सल्फास की वजह से ही उनका चेहरा भी काला पड़ गया था। ऐसे में आशंका यह भी है कि उन्होंने खुदकुशी की हो। लेकिन पुलिस की पूछताछ में परिवारवालों का साफ कहना है कि कोई ऐसी वजह नहीं थी जिसके चलते राजेश ऐसा कदम उठाते। पुलिस देर रात तक जांच पड़ताल में लगी रही।
फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। - सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, डीआईजी