सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Satish Mahana said: A strong democracy is formed by the ruling party and the opposition

सतीश महाना बोले : पक्ष और विपक्ष से मिलकर बनता है मजबूत लोकतंत्र, देश की सबसे प्रगतिशील विधानसभा है यूपी

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 18 Apr 2025 05:43 PM IST
सार

यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि यह बड़े ही गर्व की बात है कि तीन साल के कार्यकाल में सिर्फ दो दिन ही सदन की कार्रवाई स्थगित हुई है। बाकी दिन विधानसभा की कार्रवाई सुचारू रूप से चली है।

विज्ञापन
Satish Mahana said: A strong democracy is formed by the ruling party and the opposition
सतीश महाना, अध्यक्ष विधानसभा। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि यह बड़े ही गर्व की बात है कि तीन साल के कार्यकाल में सिर्फ दो दिन ही सदन की कार्रवाई स्थगित हुई है। बाकी दिन विधानसभा की कार्रवाई सुचारू रूप से चली है। बड़ी संख्या में विधायकों ने हिस्सा लिया है। सरकार ने प्रभावी ढंग से जनता के हित के लिए और कल्याण के लिए जनता की बातें विधानसभा में रखी हैं। विपक्ष ने भी सकारात्मक भूमिका निभाई है और आलोचना भी की है। पक्ष और विपक्ष दोनों मिलकर लोकतंत्र का हिस्सा बनते हैं। सतीश महाना शुक्रवार को प्रयागराज पहुंचे थे। उन्होंने मीडियाकर्मियों से बातचीत कर यूपी के विधानसभा में हो रहे नवाचार के बारे में बताया।

Trending Videos


पूरे देश के लिए उदाहरण बन गई उत्तर प्रदेश की विधानसभा : महाना

विगत तीन वर्ष के मेरे कार्यकाल में यूपी की विधानसभा देश के लिए उदाहरण बन चुकी है। तमाम देश और अन्य प्रदेशों के लोग यहां आते हैं। यहां की कार्रवाई को देखकर वह यूपी विधानसभा को एक मॉडल के रूप में लेते हैं। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने यह बातें शुक्रवार को सर्किट हाउस में कहीं। एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत करने प्रयागराज पहुंचे सतीश महाना ने कहा कि तीन वर्षों में विधायकों की पारदर्शिता को लेकर काफी बदलाव किए गए हैं। हर विधायक को परोक्ष रूप से जनता के साथ जुड़ने का निर्देश दिया गया है। उनकी समस्याओं को सदन के बीच रखने के लिए कहा जाता है।
उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत आवश्यकताएं और उनकी समस्याओं का निदान हमारे लिए सर्वप्रथम है। सतीश महाना पूर्व राज्यपाल स्वर्गीय केशरी नाथ त्रिपाठी के आवास भी गए। वहां उनके पुत्र और पूर्व महाधिवक्ता नीरज त्रिपाठी व बहु कविता यादव त्रिपाठी से उन्होंने मुलाकात की। भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना अपने संबंधी के वैवाहिक समारोह में शामिल हुए। इसके पूर्व सर्किट हाउस में उनका पार्टी नेताओं व पदाधिकारियों ने स्वागत किया। स्वागत करने वालों में डॉ. शैलेश पांडेय, राजेश केसरवानी, विजय श्रीवास्तव, पवन मिश्रा, सुजीत कुशवाहा, रवि कुमार गया प्रसाद, विवेक मिश्रा, दीप द्विवेदी आदि शामिल रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed