सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   Satua Baba removed from the post of General Secretary of Ramkishan Das Khak Chowk Arrangement Committee

खाक चौक व्यवस्था समिति के महामंत्री पद से हटाए गए सतुआ बाबा

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 18 Feb 2021 12:50 AM IST
विज्ञापन
Satua Baba removed from the post of General Secretary of Ramkishan Das Khak Chowk Arrangement Committee
prayagraj news : खाक चौक की बैठक में बोलते महंत सतुआ बाबा। - फोटो : prayagraj
loader
खाक चौक व्यवस्था समिति का विवाद अब गहरा गया है। माघ मेला क्षेत्र में बुधवार को हुई बैठक और सभा में महामंत्री संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा को पद से हटा दिया गया। उनके स्थान पर राम किशन दास को नया महामंत्री बनाया गया है। वहीं बड़ा अखाड़ा के प्रह्लाद दास तुलसी दास को प्रबंध कार्यकारिणी के रिक्त पद पर सदस्य चुना गया।
Trending Videos


एक सप्ताह के भीतर इस दूसरी बैठक के साथ खाक चौक व्यवस्था समिति का माघ मेला क्षेत्र में बुधवार को सीताराम दास महात्यागी के शिविर में खाक चौक व्यवस्था समिति के मुकामधारियों, पदाधिकारियों की बैठक हुई। अध्यक्षता करते हुए समिति अध्यक्ष सीताराम दास महात्यागी की अनुमति से बिंदुवार प्रस्ताव रखे गए। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अध्यक्ष के मुताबिक बैठक और आम सभा के निर्णय पर छोटे संतों को अपमानित करने और अभद्रतापूर्ण व्यवहार के आरोपी महामंत्री संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा को पद से हटा दिया गया है। उनके द्वारा नियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष की नियुक्ति को भी अवैधानिक कृत्य करार दिया गया। अब किसन दास खाक चौक व्यवस्था समिति के नए महामंत्री होंगे।

अध्यक्ष सीताराम दास महात्यागी के मुताबिक प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य मधुसूदन दास के साकेत गमन( निधन) से रिक्त पद पर प्रह्ललाद दास तुलसी दास को चुना गया। उन्हें सदस्य बनाए जाने पर आम सभा में सहमति दी गई। निर्णय लिया गया कि माघ मेला प्रशासन, मेला प्राधिकरण अभिलेखों के मुताबिक ही भूमि आवंटित करे। चार सूत्री निर्णय के तहत मेला प्राधिकरण से अपेक्षा की गई है कि अगली बार माघ मेले में खाक चौक व्यवस्था समिति को मनसैता नदी के पश्चिम ही भूमि आवंटित की जाए। 

अध्यक्ष के मुताबिक महामंत्री को पद से हटाने सहित सभी निर्णय आम सहमति से लिए गए हैं। मुकामधारियों और पदाधिकारियों ने सभी प्रस्तावों को ध्वनिमत से पारित किया। वहीं पद से हटाए गए संतोष दास उर्फ सतुआ बाबा ने खुद को पद से हटाए जाने को अवैधानिक बताया। उन्होंने कहाकि खाक चौक एक था और एक रहेगा। भूमि और निजी स्वार्थ में लिप्त लोगों ने यह निर्णय लिया है। कई संत, महात्माओं ने सुतआ बाबा के पक्ष में एकजुटता दिखाई है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed