{"_id":"68c679ffac6b7d6b7c06480d","slug":"up-board-sought-details-of-offer-for-cashless-medical-facility-secretary-sent-letter-for-all-business-service-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP : कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए यूपी बोर्ड ने मांगा शिक्षकों का विवरण, सचिव ने सभी डीआईओएस को भेजा पत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP : कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए यूपी बोर्ड ने मांगा शिक्षकों का विवरण, सचिव ने सभी डीआईओएस को भेजा पत्र
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विनोद सिंह
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:47 PM IST
विज्ञापन
सार
कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए यूपी बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से शिक्षकाें का विवरण मांगा है। साथ ही शिक्षकों, छात्र व कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं।

कैशलेस।
- फोटो : एआई।
विज्ञापन
विस्तार
कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए यूपी बोर्ड ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों से शिक्षकाें का विवरण मांगा है। साथ ही शिक्षकों, छात्र व कर्मचारियों की ऑनलाइन उपस्थिति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। सचिव भगवती सिंह की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षकों व कार्मिकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज किए जाने के लिए बार-बार कई विद्यालयों में छात्र/छात्राओं, शिक्षकों एवं कार्मिकों की दैनिक उपस्थिति परिषद के पोर्टल तथा मोबाइल ऐप यूपीएमएससी-अटेंडेंस पर दर्ज करने में लापरवाही हो रही है।

Trending Videos
स्कूल प्रोफाइल के अंतर्गत विद्यालय की अवस्थापना सुविधाएं और विद्यालय से संबंधित विभिन्न विवरण जैसे मान्यता, मान्य वर्ग/विषय, कार्यरत प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, प्रवक्ता, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कार्मिकों का विवरण भरा जाना और शिक्षक दिवस के अवसर पर की गई कैशलेस चिकित्सा सुविधा की घोषणा के मद्देनजर इन विवरणों को अविलंब अद्यतन एवं सत्यापित किया जाना जरूरी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सचिव ने निर्देश दिए हैं कि स्वयं विशेष रूचि लेकर समस्त विद्यालयों की स्कूल प्रोफाइल को अपडेट कराएं। सुनिश्चित कराएं कि सभी प्रधानाचार्यों/प्रधानाध्यापकों द्वारा विद्यालय के गेट के सामने खड़े होकर फोटो (जिसमें विद्यालय का नाम स्पष्ट रूप से दिखाई दे) अपलोड कराई जाए जिससे समस्त विद्यालयों की त्रुटिरहित जिओ लोकेशन प्राप्त हो सके।