सब्सक्राइब करें

यूपीपीएससी : पीसीएस इंटरव्यू ने अभ्यर्थी से पूछा- रक्षा मंत्री बने तो चीन से कैसे निपटेंगे

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Thu, 21 Jul 2022 11:03 PM IST
सार

पीसीएस के 623 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू पांच अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे और अगले माह अंतिम चयन परिणाम भी जारी होने की पूरी उम्मीद है। बृहस्पतिवार को दो सत्रों (सुबह नौ और अपराह्न एक बजे) में इंटरव्यू कराए गए।

विज्ञापन
UPPSC: PCS interview asked the candidate - how will you deal with China if you become Defense Minister
Prayagraj News : यूपीपीएससी। - फोटो : प्रयागराज

अगर आप रक्षा मंत्री बने तो चीन से कैसे निपटेंगे। बृहस्पतिवार से शुरू हुए पीसीएस-2021 के इंटरव्यू में भारत-चीन तनाव के संदर्भ में एक अभ्यर्थी से यह सवाल किया गया। नूपुर शर्मा का विवादित बयान, रूस-युक्रेन युद्ध और श्रीलंका की आर्थिक स्थिति को लेकर भी अभ्यर्थियों से सवाल पूछे गए। पहले दिन इंटरव्यू के लिए 96 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 86 अभ्यर्थियों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई और 10 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।




पीसीएस के 623 पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू पांच अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे और अगले माह अंतिम चयन परिणाम भी जारी होने की पूरी उम्मीद है। बृहस्पतिवार को दो सत्रों (सुबह नौ और अपराह्न एक बजे) में इंटरव्यू कराए गए। अभ्यर्थियों से उनके विषयों से जुड़े सवाल बहुत कम पूछे गए। एक अभ्यर्थी से पूछा गया कि नूपुर शर्मा के बयान लेकर प्रयागराज में जो बवाल हुआ, उसे किस तरह से देखते हैं।

Trending Videos
UPPSC: PCS interview asked the candidate - how will you deal with China if you become Defense Minister
Prayagraj News : यूपीपीएससी से पीसीएस का इंटरव्यू देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों से बातचीत करते प्रतिय - फोटो : अमर उजाला।

देश में महंगाई बढ़ने के तीन कारण और श्रीलंका की अर्थव्यवस्था दुर्बल होने के कारण भी पूछे गए। यह भी पूछा कि कितने देश नाटो के पक्ष और कितने विपक्ष में हैं? इंटरव्यू में शामिल अभ्यर्थियों के अनुसार ज्यादातर सवाल समसामयिक घटनाक्रम और इतिहास पर आधारित रहे। एक अभ्यर्थी से डिजिटल रेप के बारे में सवाल किया गया। वहीं, एक अन्य अभ्यर्थी से पूछा कि असहयोग आंदोलन को वर्तमान परिप्रेक्ष्य में कैसे देखते हैं। एक अभ्यर्थी से सवाल किया गया कि कजरी कहां का लोकगीत है? यह भी पूछा कि इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस क्या है? इंटरव्यू के बाद ज्यादातर अभ्यर्थियों ने कहा कि बोर्ड का रवैया काफी सहयोगात्मक रहा।

विज्ञापन
विज्ञापन
UPPSC: PCS interview asked the candidate - how will you deal with China if you become Defense Minister
Prayagraj News : यूपीपीएससी से पीसीएस का इंटरव्यू देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों से बातचीत करते प्रतिय - फोटो : अमर उजाला।

पीसीएस-2021 का इंटरव्यू अभ्यर्थियों के लिए खास रहा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रवेश द्वार पर नवनिर्मित सेल्फी प्वाइंट को ‘बोधि संगम’ और निकास द्वार पर निर्माणाधीन सेल्फी प्वाइंट को ‘अमृत पुष्कर’ नाम दिया गया है। प्रवेश द्वार पर बनकर तैयार हो चुके सेल्फी प्वाइंट पर अभ्यर्थियों ने खूब सेल्फी ली।

UPPSC: PCS interview asked the candidate - how will you deal with China if you become Defense Minister
Prayagraj News : यूपीपीएससी में इंटरव्यू देने आए अभ्यर्थियों ने सेल्फी भी ली। - फोटो : अमर उजाला।

इंटरव्यू के बाद भी अभ्यर्थियों को सवालों से फुर्सत नहीं मिली। आयोग के गेट के बाहर अन्य अभ्यर्थी उनका इंतजार कर रहे थे, जिन्होंने इंटरव्यू के लिए क्वालीफाई किया है और आगे उनका नंबर है। इंटरव्यू देकर बाहर आने वाले अभ्यर्थी अन्य अभ्यर्थियों से घिरे रहे। किसी हाथ में कॉपी-पेन था तो किसी ने मोबाइल फोन की वॉयस रिकॉर्डिंग खोल रखी थी। अन्य अभ्यर्थी जानना चाहते थे कि इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे गए।

विज्ञापन
UPPSC: PCS interview asked the candidate - how will you deal with China if you become Defense Minister
Prayagraj News : यूपीपीएससी से पीसीएस का इंटरव्यू देकर बाहर निकले अभ्यर्थियों ने सेल्फी प्वॉइंट पर - फोटो : अमर उजाला।

तीन अभ्यर्थियों की इंटरव्यू तिथि बदली
पीसीएस के इंटरव्यू में शामिल होने जा रहे तीन अभ्यर्थियों के प्रार्थनापत्र पर आयोग ने उनके इंटरव्यू की तिथि बदल दी है। अनुभाग अधिकारी अजय कुमार सिंह के अनुसार अर्चित शिवम मिश्रा का इंटरव्यू एक अगस्त, ऋषि कुमार का दो अगस्त और शीतल का इंटरव्यू 28 जुलाई को अपराह्न एक बजे के सत्र में होगा।

विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed