सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   UPPSC releases selection result for direct recruitment in AYUSH department

UP: यूपी को मिले 601 आयुर्वेद चिकित्साधिकारी, यूपीपीएससी ने आयुष विभाग में सीधी भर्ती का चयन परिणाम किया जारी

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विजय पुंडीर Updated Tue, 19 Dec 2023 08:25 PM IST
सार

चिकित्साधिकारी आयुर्वेद के 611 पदों में 435 पद अनारक्षित, 61 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 58 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 29 पद अनुसूचित जाति और 28 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थे। इन पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार इस वर्ष 20 जून से 19 जुलाई तक आयोजित किए गए थे।

विज्ञापन
UPPSC releases selection result for direct recruitment in AYUSH department
यूपीपीएससी
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने मंगलवार को आयुष विभाग के तहत चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद) के 611 पदों पर सीधी भर्ती का अंतिम चयन परिणाम जारी कर दिया। 601 पदों पर अभ्यर्थियों को चयनित घोषित किया गया है, जबकि अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए आरक्षित 10 पद अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण खाली रह गए, जिसके पुनर्विज्ञापन की संस्तुति की गई है।

Trending Videos


चिकित्साधिकारी आयुर्वेद के 611 पदों में 435 पद अनारक्षित, 61 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, 58 पद अन्य पिछड़ा वर्ग, 29 पद अनुसूचित जाति और 28 पद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित थे। इन पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार इस वर्ष 20 जून से 19 जुलाई तक आयोजित किए गए थे। साक्षात्कार में 934 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, जिनमें से 834 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

आयोग के संयुक्त सचिव वीके सिंह के अनुसार ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित 61 पदों के सापेक्ष 72 अभ्यर्थी उपलब्ध थे, जिनमें से 37 अभ्यर्थी अनारक्षित रिक्तियों में समायोजित हो गए। बाकी 35 अभ्यर्थियों का चयन इस श्रेणी की रिक्तियों के सापेक्ष किया गया। शेष 26 रिक्तियां शासनादेश के अनुसार अनारक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों से भरी गईं।

अनुसूचित जनजाति श्रेणी के लिए 28 पद आरक्षित थे, जिनके लिए तीन अभ्यर्थी उपलब्ध थे। तीनों अभ्यर्थियों का चयन कर लिया गया और रिक्त रह गए बाकी 25 पदों को शासनादेश के अनुसार अनुसूचित जाति श्रेणी के अभ्यर्थियों से भरा जाना था, लेकिन इस श्रेणी में 15 अर्ह अभ्यर्थी ही उपलब्ध थे, जिनका चयन कर लिया गया और 10 पद अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण खाली रह गए। चयन परिणाम न्यायालय में दाखिल याचिका पर पारित होने वाले अंतिम निर्णय के अधीन रहेगा।

स्टाफ नर्स परीक्षा में 80 फीसदी अभ्यर्थी शामिल
स्टाफ नर्स एलोपैथ (पुरुष/महिला) प्रारंभिक परीक्षा-2023 मंगलवार को प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश के पांच जिलों के 192 केंद्रों पर आयोजित की गई। परीक्षा के लिए कुल 89,109 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिनमें से 79.51 फीसदी परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। स्टाफ नर्स के 1726 पदों पर भर्ती के लिए सुबह नौ से 11.30 बजे तक प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई। प्रारंभिक परीक्षा 85 अंकों की थी। परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के कुल 170 प्रश्न पूछे गए, जिनमें सामान्य ज्ञान के 30 सवाल, सामान्य हिंदी के 20 और मुख्य विषय नर्सिंग के 120 प्रश्न शामिल थे। प्रयागराज के साथ कानपुर, गोरखपुर, लखनऊ और मेरठ में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed