सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Prayagraj News ›   When mother refused to play PUBG, son committed suicide by hanging himself, body found hanging from saree in t

Prayagraj : मां ने पबजी खेलने से मना किया तो बेटे ने फांसी लगाकर दी जान, कमरे में साड़ी से लटका मिला शव

अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज Published by: विनोद सिंह Updated Fri, 25 Oct 2024 04:56 PM IST
सार

करेली थाना क्षेत्र के करेलाबाग निवासी रामभूषण निषाद के पांच बेटों में तेजा-18 सबसे छोटा था। बताया जा रहा है कि उसे पबजी खेलने की आदत थी। इस कारण दिनभर मोबाइल में लगा रहता था। परिजनों ने उसे कई बार पबजी से दूर रहने की नसीहत दी, लेकिन वह नहीं माना।

विज्ञापन
When mother refused to play PUBG, son committed suicide by hanging himself, body found hanging from saree in t
तेजा की फाइल फोटो। - फोटो : अमर उजाला।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मां ने फोन चलाने से मना किया तो बेटे ने घर की दूसरी मंजिल पर रेलिंग में साड़ी बांधकर फंदे से लटककर जान दे दी। पड़ोसी दोस्त पबजी खेलने के लिए उसे रात को बुलाने आया तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई। आनन-फानन उसे काॅल्विन अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos

करेली थाना क्षेत्र के करेलाबाग निवासी रामभूषण निषाद के पांच बेटों में तेजा-18 सबसे छोटा था। बताया जा रहा है कि उसे पबजी खेलने की आदत थी। इस कारण दिनभर मोबाइल में लगा रहता था। परिजनों ने उसे कई बार पबजी से दूर रहने की नसीहत दी, लेकिन वह नहीं माना।

विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस की पूछताछ में परिजनों ने बताया कि बुधवार की रात को भी तेजा फोन चला रहा था। तभी उसकी मां ने फटकार लगाई और मोबाइल छीन लिया। इसे लेकर जब वह मां से बहस करने लगा तो पिता ने उसे गुस्से में दो-तीन थप्पड़ मार दिये। इसके बाद तेजा नाराज होकर कमरे में चला गया। थोड़ी देर बाद खाना खाने के लिए परिजन उसे मनाने पहुंचे, लेकिन वह नहीं माना।

इसके बाद परिजनों ने सोचा कि कुछ देर बाद गुस्सा शांत हो जाएगा तो खा लेगा। उन्हें नहीं पता था कि वह आत्मघाती कदम उठा लेगा। करीब 11 बजे रात को पड़ोसी दोस्त समीर उसे पबजी खेलने के लिए फोन करने लगा। कई बार फोन करने पर जब नहीं उठा तो वह घर पर आकर तेजा के बारे में पूछने लगा। कमरे में जाकर देखा गया तो वह नहीं था। इसके बाद परिवार के सभी लोग उसे आसपास के पार्क व अन्य स्थानों पर खोजने लगे।

तभी उसके दोस्त ने छत की ओर इशारा किया, जिधर देखते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई। तेजा दूसरी मंजिल की छत में लगी रेलिंग के सहारे साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। मशक्कत के बाद लोगों ने उसे नीचे उतारा। साथ ही पुलिस को सूचना दी गई। भाई जीतू ने बताया कि तेजा पबजी गेम की वजह से ज्यादातर फोन पर व्यस्त रहता था। उसने खुद की कमाई से 12 हजार रुपये का फोन खरीदा था।

भले के लिए लगाई थी फटकार, नहीं पता था बेटा ऐसा कदम उठाएगा

घटना के बाद माता-पिता खुद को ही कोस कर पछतावा करते रहे। मां पार्वती ने कहा कि तेजा उनका सबसे छोटा बेटा था, जिसे वह पढ़ाना-लिखाना चाह रही थीं। उसके भले के लिए ही उसे डांटा था, उन्हें नहीं पता था कि वह इस तरह का कदम उठा लेगा। इतना कहने के बाद वह फफक पड़ीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed