{"_id":"69484336942e357628099914","slug":"40-bigha-crops-submerged-due-to-minor-cutting-amethi-news-c-96-1-ame1022-155002-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: माइनर कटने से 40 बीघा फसल जलमग्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: माइनर कटने से 40 बीघा फसल जलमग्न
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
शाहगढ़। हरदोईया माइनर कटने से 60 किसानों की गेहूं की फसल जलमग्न हो गई। अब किसान डूबी फसल को बचाने की जद्दोजहद में इंजन से खेत का पानी निकाल रहे हैं। हरदोईया निवासी अशोक कुमार ने बताया कि बीते दिन माइनर टूटने से 40 बीघा से अधिक फसल पानी में डूब गई है।
गेहूं, सरसों, मटर और चना की फसल को बचाने के लिए किसान डीजल इंजन सेट से खेत में जमा पानी निकालने में जुटे हैं। अशोक ने बताया कि उनकी डूब चुकी गेहूं की फसल का पानी वह रविवार को इंजन से निकालते रहे।
कहा कि आसपास के खेतों में जलभराव होने से अधिक मात्रा में पानी खेत में आ-जा रहा है। इससे जलनिकासी में दिक्कत हो रही है। किसान रामप्यारे, हरिद्वार यादव आदि किसानों की फसल जलमग्न है। सिंचाई विभाग की अवर अभियंता नीलम यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार को माइनर का पानी बंद कर दिया गया है। इस समय नहर में जो पानी दिख रहा है वह पहले से छोड़ा गया ही है।
Trending Videos
गेहूं, सरसों, मटर और चना की फसल को बचाने के लिए किसान डीजल इंजन सेट से खेत में जमा पानी निकालने में जुटे हैं। अशोक ने बताया कि उनकी डूब चुकी गेहूं की फसल का पानी वह रविवार को इंजन से निकालते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा कि आसपास के खेतों में जलभराव होने से अधिक मात्रा में पानी खेत में आ-जा रहा है। इससे जलनिकासी में दिक्कत हो रही है। किसान रामप्यारे, हरिद्वार यादव आदि किसानों की फसल जलमग्न है। सिंचाई विभाग की अवर अभियंता नीलम यादव ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर शनिवार को माइनर का पानी बंद कर दिया गया है। इस समय नहर में जो पानी दिख रहा है वह पहले से छोड़ा गया ही है।
