{"_id":"69484298b37a347d0902cb84","slug":"sangam-passenger-arrived-in-gauriganj-four-hours-late-amethi-news-c-96-1-ame1002-154959-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: चार घंटे देर से गौरीगंज आई संगम पैसेंजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: चार घंटे देर से गौरीगंज आई संगम पैसेंजर
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Mon, 22 Dec 2025 12:25 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
टिकरिया। ठंड और घने कोहरे के कारण गौरीगंज रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहा। रविवार को दो प्रमुख ट्रेनें निरस्त रहीं, जबकि कुछ ट्रेनें काफी देरी से स्टेशन पहुंचीं। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्लेटफार्म पर यात्रियों की संख्या अधिक रही और लोगों को लंबे समय तक प्रतीक्षा करनी पड़ी।
दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस का संचालन रविवार को निरस्त रहा। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। कई यात्री निरस्तीकरण की सूचना मिलने के बाद वैकल्पिक साधनों की तलाश में जुटे रहे, जबकि कुछ लोग टिकट वापस कराकर लौट गए। दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक दिक्कत हुई।
लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली संगम पैसेंजर रविवार को अपने निर्धारित समय सुबह 9:13 बजे के बजाय करीब चार घंटे देरी से दोपहर 1:33 बजे गौरीगंज स्टेशन पहुंची। ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को ठंड में प्लेटफार्म पर घंटों खड़ा रहना पड़ा। हावड़ा-अमृतसर मेल लगभग एक घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची।
दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस करीब पांच घंटे विलंब से आई। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी 40 मिनट से एक घंटे देरी से संचालित हुईं। स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस के निरस्त रहने की सूचना पहले ही जारी कर दी गई थी।
उन्होंने बताया कि मौसम का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है। कहा कि यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
Trending Videos
दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस का संचालन रविवार को निरस्त रहा। इन ट्रेनों से यात्रा करने वाले लोगों को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी। कई यात्री निरस्तीकरण की सूचना मिलने के बाद वैकल्पिक साधनों की तलाश में जुटे रहे, जबकि कुछ लोग टिकट वापस कराकर लौट गए। दिल्ली जाने वाले यात्रियों को सबसे अधिक दिक्कत हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली संगम पैसेंजर रविवार को अपने निर्धारित समय सुबह 9:13 बजे के बजाय करीब चार घंटे देरी से दोपहर 1:33 बजे गौरीगंज स्टेशन पहुंची। ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को ठंड में प्लेटफार्म पर घंटों खड़ा रहना पड़ा। हावड़ा-अमृतसर मेल लगभग एक घंटे की देरी से स्टेशन पहुंची।
दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस करीब पांच घंटे विलंब से आई। इसके अलावा कई अन्य ट्रेनें भी 40 मिनट से एक घंटे देरी से संचालित हुईं। स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस और मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस के निरस्त रहने की सूचना पहले ही जारी कर दी गई थी।
उन्होंने बताया कि मौसम का असर ट्रेनों के परिचालन पर पड़ रहा है। कहा कि यात्रा पर निकलने से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
