{"_id":"6954248f9df4523384074c74","slug":"kiln-worker-hit-by-tractor-dies-amethi-news-c-96-1-ame1002-155532-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amethi News: ट्रैक्टर की चपेट में आया भट्ठा श्रमिक, मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amethi News: ट्रैक्टर की चपेट में आया भट्ठा श्रमिक, मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, अमेठी
Updated Wed, 31 Dec 2025 12:44 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
मुसाफिरखाना। करपिया गांव निवासी श्रमिक गयाप्रसाद (37) सोमवार रात रुदौली गांव के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गए। सीएचसी पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से भाग निकला। श्रमिक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
नकछेद के मुताबिक उनका भाई गयाप्रसाद ईंट-भट्ठे में श्रमिक था। सोमवार को भाई मजदूरी करने गया था। रुदौली के पास रात में ट्रैक्टर-ट्रॉली से ईंटें उतारने के बाद वह लौट रहा था। इसी दौरान रुदौली गांव के निकट ही रास्ते में अचानक एक बकरी सामने आ गई। बकरी को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे ट्रैक्टर पर बैठा भाई गयाप्रसाद संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया।
इसी बीच चालक ने ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया, जिसके चलते गयाप्रसाद ट्रैक्टर के पहिये के नीचे दब गए। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने गयाप्रसाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गयाप्रसाद की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है। अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
Trending Videos
नकछेद के मुताबिक उनका भाई गयाप्रसाद ईंट-भट्ठे में श्रमिक था। सोमवार को भाई मजदूरी करने गया था। रुदौली के पास रात में ट्रैक्टर-ट्रॉली से ईंटें उतारने के बाद वह लौट रहा था। इसी दौरान रुदौली गांव के निकट ही रास्ते में अचानक एक बकरी सामने आ गई। बकरी को बचाने के प्रयास में चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। इससे ट्रैक्टर पर बैठा भाई गयाप्रसाद संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी बीच चालक ने ट्रैक्टर आगे बढ़ा दिया, जिसके चलते गयाप्रसाद ट्रैक्टर के पहिये के नीचे दब गए। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने गयाप्रसाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गयाप्रसाद की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिली है। अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।
