{"_id":"69752e4364005d1b2f0b3ec4","slug":"a-reward-of-25000-has-been-announced-on-another-accused-in-the-murder-case-of-a-court-employee-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-156261-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: न्यायालय कर्मी हत्याकांड के एक और आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: न्यायालय कर्मी हत्याकांड के एक और आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। न्यायालय कर्मी राशिद की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में डिडौली पुलिस ने एक और आरोपी नवाजिश की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। नवाजिश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए कलीम का बहनोई है और संभल जनपद के असमोली थानाक्षेत्र के इटायला माफी गांव का रहने वाला है।
अमरोहा के मोहल्ला नल निवासी सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में क्लर्क राशिद को 11 जनवरी को कार से मुरादाबाद के गांव पट्टी रिश्तेदारी में जा रहे थे। पत्नी रुखसार, तीन मासूम बच्चे (दो बेटे, एक बेटी), भतीजे सलमान भी कार में सवार थे। कार बंबूगढ़ से आगे पथकोई-हुसैनपुर की पुलिया के पास पीछे से आ रहा दोपहिया वाहन गलत दिशा से ओवरटेक करते समय कार से छू गया। इससे भड़के दोपहिया सवारों ने फोन से अन्य लोगों को बुला लिया और तीन किमी पीछा करके कार रुकवा ली।
कार चला रहे राशिद को बीवी-बच्चों के सामने बाहर खींचकर पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी थी। इस मामले में चार नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना में हुसैनपुर गांव का रहने वाला कलीम मुख्य आरोपी था। पुलिस ने सोमवार की शाम को कलीम की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। इसके बाद 12 घंटे के भीतर पुलिस ने उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कलीम पैर में गोली लगी थी। इससे पहले पुलिस नामजद आरोपी शान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि घटना में शामिल असमोली थानाक्षेत्र के इटायला माफी गांव का रहने वाले नवाजिश की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। नवाजिश ही मुख्य आरोपी कलीम को अपनी बाइक पर बैठाकर घटना पर पहुंचा था।
Trending Videos
अमरोहा के मोहल्ला नल निवासी सिविल जज जूनियर डिवीजन के न्यायालय में क्लर्क राशिद को 11 जनवरी को कार से मुरादाबाद के गांव पट्टी रिश्तेदारी में जा रहे थे। पत्नी रुखसार, तीन मासूम बच्चे (दो बेटे, एक बेटी), भतीजे सलमान भी कार में सवार थे। कार बंबूगढ़ से आगे पथकोई-हुसैनपुर की पुलिया के पास पीछे से आ रहा दोपहिया वाहन गलत दिशा से ओवरटेक करते समय कार से छू गया। इससे भड़के दोपहिया सवारों ने फोन से अन्य लोगों को बुला लिया और तीन किमी पीछा करके कार रुकवा ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार चला रहे राशिद को बीवी-बच्चों के सामने बाहर खींचकर पीट-पीट कर उनकी हत्या कर दी थी। इस मामले में चार नामजद और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गई थी। घटना में हुसैनपुर गांव का रहने वाला कलीम मुख्य आरोपी था। पुलिस ने सोमवार की शाम को कलीम की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया। इसके बाद 12 घंटे के भीतर पुलिस ने उसे मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। कलीम पैर में गोली लगी थी। इससे पहले पुलिस नामजद आरोपी शान को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि घटना में शामिल असमोली थानाक्षेत्र के इटायला माफी गांव का रहने वाले नवाजिश की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। नवाजिश ही मुख्य आरोपी कलीम को अपनी बाइक पर बैठाकर घटना पर पहुंचा था।
