{"_id":"69752b393efb1c0a2d0877a4","slug":"protest-against-boundary-wall-near-ramlila-maidan-sit-in-begins-jpnagar-news-c-284-1-smbd1011-156250-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: रामलीला मैदान के पास बाउंड्री वॉल कराने के विरोध में लोगों का धरना शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: रामलीला मैदान के पास बाउंड्री वॉल कराने के विरोध में लोगों का धरना शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी धनौरा। पर्यटन व संस्कृति विभाग द्वारा रामलीला मैदान के पास कराई जा रही बाउंड्री वॉल के विरोध में फड़ व खोखे लगाने वालों ने धरना प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि बाउंड्री वॉल बनने से उनकी रोजी-राेटी का जरिया समाप्त हो जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि वहां बाउंड्री वॉल उनकी लाश पर ही बनेगी। शाम को विधायक के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया।
रामलीला मैदान व उसके आसपास की भूमि को संरक्षित करने के लिए पर्यटन व संस्कृति विभाग द्वारा चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है। मैदान की पश्चिम दिशा में बड़ी संख्या में लोग खोखे व फड़ लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। चहारदीवारी का निर्माण देवी मंदिर के सामने से होता हुआ कमेलपुर रोड की ओर हो रहा है। बाउंड्री होने पर खोखे व फड़ वालों को वहां से हटना होगा। उनकी आजीविका सीधे सीधे प्रभावित हो रही है।
खोखे व फड़ वालों का कहना है कि वे बीते करीब 30 सालों से वहां फड़ व खोखा लगा रहे हैं। चहारदीवारी होने से उनकी आजीविका का जरिया खत्म हो जाएगा और उनके बच्चे भूखे मर जाएंगे। शनिवार को फड़ व खोखे वालों ने रामलीला मैदान के सामने बेमियादी धरना शुरू किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि चहारदीवारी का निर्माण जहां तक हो चुका है। उससे आगे न कराया जाए ताकि वे भी अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकें। शाम को विधायक राजीव तरारा के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर बाबूराम, शीशपाल, कैलाश, अशोक, धर्मवीर सिंह, बबीता आदि मौजूद थी।
Trending Videos
रामलीला मैदान व उसके आसपास की भूमि को संरक्षित करने के लिए पर्यटन व संस्कृति विभाग द्वारा चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है। मैदान की पश्चिम दिशा में बड़ी संख्या में लोग खोखे व फड़ लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं। चहारदीवारी का निर्माण देवी मंदिर के सामने से होता हुआ कमेलपुर रोड की ओर हो रहा है। बाउंड्री होने पर खोखे व फड़ वालों को वहां से हटना होगा। उनकी आजीविका सीधे सीधे प्रभावित हो रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
खोखे व फड़ वालों का कहना है कि वे बीते करीब 30 सालों से वहां फड़ व खोखा लगा रहे हैं। चहारदीवारी होने से उनकी आजीविका का जरिया खत्म हो जाएगा और उनके बच्चे भूखे मर जाएंगे। शनिवार को फड़ व खोखे वालों ने रामलीला मैदान के सामने बेमियादी धरना शुरू किया।
उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि चहारदीवारी का निर्माण जहां तक हो चुका है। उससे आगे न कराया जाए ताकि वे भी अपने बच्चों का पालन पोषण कर सकें। शाम को विधायक राजीव तरारा के आश्वासन पर धरना समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर बाबूराम, शीशपाल, कैलाश, अशोक, धर्मवीर सिंह, बबीता आदि मौजूद थी।
