{"_id":"69752b8018d2546031063931","slug":"i-am-prescribing-this-good-medicine-get-it-from-a-medical-store-outside-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-156235-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: ये अच्छी दवा लिख रहा हूं... बाहर मेडिकल से ले लेना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: ये अच्छी दवा लिख रहा हूं... बाहर मेडिकल से ले लेना
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। जिला अस्पताल के डॉक्टर उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के आदेश को नहीं मानते। अस्पतालों में पर्याप्त दवाई की भी बात कही जा रही है, लेकिन हकीकत उनकी पोल खोल रही है।
जिला अस्पताल में चिकित्सक खुलेआम मरीजों को सरकारी पर्ची पर मेडिकल स्टोर के लिए दवाएं लिख रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल में यही हाल देखने को मिला। कमीशन के चक्कर में चिकित्सक मेडिकल की दवाओं को अच्छी दवा बताकर लिख रहे हैं। मरीजों को मजबूरन मेडिकल से महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं। अस्पताल के बाहर मेडिकल खुलना इसका उदाहरण है। ये स्थिति तब है जब डिप्टी सीएम बार-बार बाहर की दवाई नहीं लिखने की नसीहत देते हैं।
-- -- -- -- -- -- -- --
जिला अस्पताल पहुंची हसनपुर क्षेत्र रूखालू निवासी माया देवी ने बताया कि उन्होंने चिकित्सक से दवाई खिलवाई थी। जिसमें अन्य दवाई तो मिल गई। लेकिन दर्द का लोशन नहीं मिला। डॉक्टर ने अच्छी कंपनी का बताकर बाहर मेडिकल से खरीदने को कहा है।
-- -- -- -- -- -- -- -
चौधरपुर निवासी अलफिजा ने बताया कि वह सुबह नौ बजे दवाई लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गई थी। डॉक्टर की लिखी सभी दवाई तो मिल गईं। जबकि बालों के लिए शैंपू अस्पताल से नहीं मिला। इसलिए दवा लिखने वाले डॉक्टर ने मेडिकल से लेने के लिए पर्च पर लिखा है।
-- -- -- -- -- -- -- --
कोई भी डॉक्टरों को बाहर की दवाई नहीं लिखेगा इस संबंध में साफ दिशा निर्देश दिए हुए हैं। फिर भी कोई डॉक्टर बाहर की दवा लिख रहा है तो उसकी जांच कराई जाएगी। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में सभी तरह की दवाइयां हैं।
-डॉ. चरन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल
Trending Videos
जिला अस्पताल में चिकित्सक खुलेआम मरीजों को सरकारी पर्ची पर मेडिकल स्टोर के लिए दवाएं लिख रहे हैं। शनिवार को जिला अस्पताल में यही हाल देखने को मिला। कमीशन के चक्कर में चिकित्सक मेडिकल की दवाओं को अच्छी दवा बताकर लिख रहे हैं। मरीजों को मजबूरन मेडिकल से महंगी दवाइयां खरीदनी पड़ रही हैं। अस्पताल के बाहर मेडिकल खुलना इसका उदाहरण है। ये स्थिति तब है जब डिप्टी सीएम बार-बार बाहर की दवाई नहीं लिखने की नसीहत देते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला अस्पताल पहुंची हसनपुर क्षेत्र रूखालू निवासी माया देवी ने बताया कि उन्होंने चिकित्सक से दवाई खिलवाई थी। जिसमें अन्य दवाई तो मिल गई। लेकिन दर्द का लोशन नहीं मिला। डॉक्टर ने अच्छी कंपनी का बताकर बाहर मेडिकल से खरीदने को कहा है।
चौधरपुर निवासी अलफिजा ने बताया कि वह सुबह नौ बजे दवाई लेने के लिए जिला अस्पताल पहुंच गई थी। डॉक्टर की लिखी सभी दवाई तो मिल गईं। जबकि बालों के लिए शैंपू अस्पताल से नहीं मिला। इसलिए दवा लिखने वाले डॉक्टर ने मेडिकल से लेने के लिए पर्च पर लिखा है।
कोई भी डॉक्टरों को बाहर की दवाई नहीं लिखेगा इस संबंध में साफ दिशा निर्देश दिए हुए हैं। फिर भी कोई डॉक्टर बाहर की दवा लिख रहा है तो उसकी जांच कराई जाएगी। उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में सभी तरह की दवाइयां हैं।
-डॉ. चरन सिंह, चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल
