{"_id":"69484564f616ee291305499a","slug":"bku-united-front-begins-indefinite-protest-against-polluted-water-jpnagar-news-c-284-1-smbd1015-153871-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: प्रदूषित पानी के खिलाफ भाकियू संयुक्त मोर्चा का बेमियादी धरना शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: प्रदूषित पानी के खिलाफ भाकियू संयुक्त मोर्चा का बेमियादी धरना शुरू
विज्ञापन
विज्ञापन
गजरौला(अमरोहा)। भाकियू संयुक्त मोर्चा के केमिकल युक्त एवं प्रदूषित पानी रोके जाने की मांग को लेकर बेमियादी धरना में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि इसके कारण खेतों में फसल सूख रही हैं। लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। जल्द ही प्रदूषित पानी की जांच और रोकथाम नहीं कराई जाने पर बड़ा आंदोलन की चेतावनी दी।
रविवार को बसैली, शहवाजपुर डोर, फाजलपुर व ओसीता जगदेवपुर के किसान किसान शहवाजपुर डोर व बसैली के बीच खेतों में बेमियादी धरने पर बैठ गए। भाकियू संयुक्त मोर्चा की तरफ से आयोजित धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि औद्योगिक इकाईयां बोरिंग के जरिए केमिकल युक्त व प्रदूषित पानी जमीन में छोड़ रही हैं। इससे आस पास के खेतों में लगे सबमर्सिबल पीला पानी उगल रहे हैं। जिसे पशु तक नहीं पी रहे। फसलों के लिए बेहद हानिकारक है। इस पानी के कारण बीमारियां पनप रही हैं।
मांग उठाई कि भूमिगत पानी छोड़ने पर रोक लगाई जाए। एम्स दिल्ली के विषेशज्ञों की टीम से आस पास के ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कराई जाए। प्रदूषित पानी की प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जल निगम से जांच कराने की मांग उठाई। चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ग्रामीणों को प्रदूषित और केमिकल युक्त पानी से नहीं मरने दिया जाएगा। जल्द ही जमीन में केमिकल युक्त पानी छोड़ना बंद नहीं किया तो संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।
राष्ट्रीय मुख्य सचिव अरुण सिद्धू, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार संगठन रामकृष्ण चौहान, जगदेव सिंह, जय करन सैनी, अंकुर चौधरी, चरण सिंह, अब्दुल रशीद, दिलशाद मलिक, सुरेश सिंह, नवी चौधरी, मोनित कुमार, सुरेंद्र चौधरी, सुमेर सिंह आदि मौजूद रहे।
-- -
Trending Videos
रविवार को बसैली, शहवाजपुर डोर, फाजलपुर व ओसीता जगदेवपुर के किसान किसान शहवाजपुर डोर व बसैली के बीच खेतों में बेमियादी धरने पर बैठ गए। भाकियू संयुक्त मोर्चा की तरफ से आयोजित धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश चौधरी ने कहा कि औद्योगिक इकाईयां बोरिंग के जरिए केमिकल युक्त व प्रदूषित पानी जमीन में छोड़ रही हैं। इससे आस पास के खेतों में लगे सबमर्सिबल पीला पानी उगल रहे हैं। जिसे पशु तक नहीं पी रहे। फसलों के लिए बेहद हानिकारक है। इस पानी के कारण बीमारियां पनप रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
मांग उठाई कि भूमिगत पानी छोड़ने पर रोक लगाई जाए। एम्स दिल्ली के विषेशज्ञों की टीम से आस पास के ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कराई जाए। प्रदूषित पानी की प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और जल निगम से जांच कराने की मांग उठाई। चेतावनी भरे लहजे में कहा कि ग्रामीणों को प्रदूषित और केमिकल युक्त पानी से नहीं मरने दिया जाएगा। जल्द ही जमीन में केमिकल युक्त पानी छोड़ना बंद नहीं किया तो संगठन बड़ा आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।
राष्ट्रीय मुख्य सचिव अरुण सिद्धू, प्रदेश अध्यक्ष व्यापार संगठन रामकृष्ण चौहान, जगदेव सिंह, जय करन सैनी, अंकुर चौधरी, चरण सिंह, अब्दुल रशीद, दिलशाद मलिक, सुरेश सिंह, नवी चौधरी, मोनित कुमार, सुरेंद्र चौधरी, सुमेर सिंह आदि मौजूद रहे।
