{"_id":"69752778f87c765ff00653b8","slug":"fir-against-firm-operator-for-conspiring-to-evade-gst-jpnagar-news-c-284-1-smbd1015-156251-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: जीएसटी चोरी का षड्यंत्र करने \nमें फर्म संचालक पर प्राथमिकी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: जीएसटी चोरी का षड्यंत्र करने में फर्म संचालक पर प्राथमिकी
विज्ञापन
विज्ञापन
गजरौला। राज्य कर अधिकारी ने फर्म स्वामी के खिलाफ जीएसटी कर की चोरी का षड्यंत्र करते हुए राजस्व की क्षति करने में रिपोर्ट दर्ज कराई हैै।
हसनपुर राज्य कर अधिकारी रविंद्रा गोस्वामी ने थाना क्षेत्र के दरियापुर बुजुर्ग निवासी सुमित कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआईआर के मुताबिक सुमित कुमार ने राधिका एंटरप्राइजेज नाम से स्क्रैप का व्यापार करने के लिए जीएसटी का पंजीकरण लिया। मुख्य व्यापार स्थल दरियापुर बुजुर्ग और अन्य व्यापार स्थल अल्लीपुर चौपला में हसनपुर मार्ग पर अजीज कॉम्पलेक्स दिखाया।
जीएसटी पोर्टल घोषित आंकड़ों की जांच में पाया गया कि वर्ष-2020-21 से संबंधित जीएसटी आर-2 के अनुसार आदित्य गुप्ता की फर्म से करीब 17.26 करोड़ पर लगभग 2.71 करोड़ की बोगस आईटीसी प्राप्त करते हुए सात व्यापारियों को 17.34 करोड़ की बिक्री दिखाई। उनसे करीब 2.79 करोड़ की आईटीसी पास ऑन की गई। व्यापारी पर वर्ष-2020-21 में अनुचित रूप से आईटीसी क्लेम और हस्तांतरित किए जाने के कारण लगभग 5.53 करोड़ रुपये की मांग की थी।
जांच के दौरान सुमित ने बताया कि उनकी फर्म ने खरीद या बिक्री नहीं की। न ही कोई माल उतारा और बेचा गया। उनको बताया कि फर्म पांच-छह वर्ष पूर्व मुरादाबाद के गोपाल व अंशुल अग्रवाल के कहने पर खोली गई। इससे स्पष्ट हुआ कि माल का भौतिक परिवहन या हस्तांतरण किए बिना बोगस आईटीसी क्लेम हस्तांतरित की गई हैै। इसमें निहित कर सरकार को प्राप्त नहीं हुआ। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
Trending Videos
हसनपुर राज्य कर अधिकारी रविंद्रा गोस्वामी ने थाना क्षेत्र के दरियापुर बुजुर्ग निवासी सुमित कुमार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एफआईआर के मुताबिक सुमित कुमार ने राधिका एंटरप्राइजेज नाम से स्क्रैप का व्यापार करने के लिए जीएसटी का पंजीकरण लिया। मुख्य व्यापार स्थल दरियापुर बुजुर्ग और अन्य व्यापार स्थल अल्लीपुर चौपला में हसनपुर मार्ग पर अजीज कॉम्पलेक्स दिखाया।
जीएसटी पोर्टल घोषित आंकड़ों की जांच में पाया गया कि वर्ष-2020-21 से संबंधित जीएसटी आर-2 के अनुसार आदित्य गुप्ता की फर्म से करीब 17.26 करोड़ पर लगभग 2.71 करोड़ की बोगस आईटीसी प्राप्त करते हुए सात व्यापारियों को 17.34 करोड़ की बिक्री दिखाई। उनसे करीब 2.79 करोड़ की आईटीसी पास ऑन की गई। व्यापारी पर वर्ष-2020-21 में अनुचित रूप से आईटीसी क्लेम और हस्तांतरित किए जाने के कारण लगभग 5.53 करोड़ रुपये की मांग की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच के दौरान सुमित ने बताया कि उनकी फर्म ने खरीद या बिक्री नहीं की। न ही कोई माल उतारा और बेचा गया। उनको बताया कि फर्म पांच-छह वर्ष पूर्व मुरादाबाद के गोपाल व अंशुल अग्रवाल के कहने पर खोली गई। इससे स्पष्ट हुआ कि माल का भौतिक परिवहन या हस्तांतरण किए बिना बोगस आईटीसी क्लेम हस्तांतरित की गई हैै। इसमें निहित कर सरकार को प्राप्त नहीं हुआ। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। संवाद
