{"_id":"694844567b62151f740cb8fb","slug":"flight-cancelled-due-to-fog-neha-could-not-see-her-father-for-the-last-time-jpnagar-news-c-284-1-smbd1015-153910-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: कोहरे के कारण रद्द हुई फ्लाइट, पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर सकीं नेहा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: कोहरे के कारण रद्द हुई फ्लाइट, पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर सकीं नेहा
विज्ञापन
विज्ञापन
गजरौला(अमरोहा)। कोहरे में फ्लाइट रद्द हो जाने के कारण नेहा अपने पिता डॉ. आशुतोष भूषण शर्मा के अंतिम दर्शन नहीं कर सकीं। वह बंगलुरू में निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। अब उनके सोमवार को आने की संभावना है।
नगर के बस्ती मोहल्ला निवासी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.आशुतोष भूषण शर्मा का शनिवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। जिसकी जानकारी होने पर सभी परिचित, रिश्तेदार गजरौला आ गए। उनकी बड़ी बेटी नेहा भूषण शर्मा बंगलुरू की निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। उनको भी सूचना दी गई। उन्होंने पिता के अंतिम दर्शन के लिए हवाई मार्ग से आने के लिए टिकट बुक कराया। रविवार सुबह उनकी फ्लाइट थी। जिससे वह दिल्ली आतीं। डॉ.आशुतोष के रिश्ते के भाई एवं भाजपा नेता डॉ.राजीव शुक्ला ने बताया कि रविवार सुबह कोहरा अधिक होने के कारण फ्लाइट रद्द कर दी गई। इस कारण वह पिता के अंतिम दर्शन करने नहीं आ सकीं। उनको वीडियो कॉल से ही अपने पिता के अंतिम दर्शन कराए। वह सोमवार दोपहर तक आ सकती हैं।
-- -
डाॅ.आशुतोष की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग
गजरौला। वरिष्ठ चिकित्सक एवं विभिन्न संस्थाओं से जुड़े डॉ. आशुतोष भूषण शर्मा का रविवार को तिगरी में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। विचित्र भाटी, उमर फारूख सैफी, डॉ. जितेंद्र यादव, कांठ विधायक कमाल अख्तर, पूर्व विधायक अशफाक अली खान, डॉ. दीपक गंगवार, डॉ. योगेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, राम प्रकाश गर्ग, सोनू गर्ग, जीपी सिंह, जयपाल सिंह, कैप्टन सूदन सिंह, सोनू भड़ाना, प्रदीप मित्तल, सुबोध सिंघल, नवीन गर्ग, हरिओम कश्यप, सुरेंद्र सिंह स्टेट आदि लोगों ने तिगरी गंगा तट पर डॉ. आशुतोष भूषण शर्मा को अंतिम विदाई दी। संवाद
-- --
Trending Videos
नगर के बस्ती मोहल्ला निवासी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.आशुतोष भूषण शर्मा का शनिवार को लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। जिसकी जानकारी होने पर सभी परिचित, रिश्तेदार गजरौला आ गए। उनकी बड़ी बेटी नेहा भूषण शर्मा बंगलुरू की निजी कंपनी में नौकरी करती हैं। उनको भी सूचना दी गई। उन्होंने पिता के अंतिम दर्शन के लिए हवाई मार्ग से आने के लिए टिकट बुक कराया। रविवार सुबह उनकी फ्लाइट थी। जिससे वह दिल्ली आतीं। डॉ.आशुतोष के रिश्ते के भाई एवं भाजपा नेता डॉ.राजीव शुक्ला ने बताया कि रविवार सुबह कोहरा अधिक होने के कारण फ्लाइट रद्द कर दी गई। इस कारण वह पिता के अंतिम दर्शन करने नहीं आ सकीं। उनको वीडियो कॉल से ही अपने पिता के अंतिम दर्शन कराए। वह सोमवार दोपहर तक आ सकती हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
डाॅ.आशुतोष की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग
गजरौला। वरिष्ठ चिकित्सक एवं विभिन्न संस्थाओं से जुड़े डॉ. आशुतोष भूषण शर्मा का रविवार को तिगरी में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उमड़े। विचित्र भाटी, उमर फारूख सैफी, डॉ. जितेंद्र यादव, कांठ विधायक कमाल अख्तर, पूर्व विधायक अशफाक अली खान, डॉ. दीपक गंगवार, डॉ. योगेंद्र सिंह, पूर्व चेयरमैन राजकुमार अग्रवाल, राम प्रकाश गर्ग, सोनू गर्ग, जीपी सिंह, जयपाल सिंह, कैप्टन सूदन सिंह, सोनू भड़ाना, प्रदीप मित्तल, सुबोध सिंघल, नवीन गर्ग, हरिओम कश्यप, सुरेंद्र सिंह स्टेट आदि लोगों ने तिगरी गंगा तट पर डॉ. आशुतोष भूषण शर्मा को अंतिम विदाई दी। संवाद
