{"_id":"694844eab79adcdaf007d7d8","slug":"lb-shastri-club-delhi-won-the-match-by-156-runs-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-153889-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: एलबी शास्त्री क्लब दिल्ली ने 156 रनों से जीता मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: एलबी शास्त्री क्लब दिल्ली ने 156 रनों से जीता मैच
विज्ञापन
दीपेश बालियान को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देते अतिथि। स्रोत आयोजक
- फोटो : टीम के साथ बैठक करते डीएम व एसपी।
विज्ञापन
अमरोहा। मिनी स्टेडियम में चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब दिल्ली और यूथ क्रिकेट क्लब अमरोहा के बीच मैच खेला गया। इस मैच को एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब दिल्ली ने 156 रनों से जीत लिया।
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और यूथ क्रिकेट क्लब के संयुक्त संयोजन में सद्भावना कप ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को यूथ क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट पर 258 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दीपेश बालियान ने 92 और अनंत वीर सिंह ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। यूथ क्रिकेट क्लब की ओर से अनस और बॉबी पाशा ने दो-दो विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूथ क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 24.2 ओवर में 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आकिब ने 24 और राहुल गुप्ता ने 18 रनों का योगदान दिया। एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब की ओर से अनुराग ने तीन और संयम जैन ने दो विकेट लिए। इस तरह एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब दिल्ली ने यह मैच 156 रनों से जीत लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए दीपेश बालियान को डाॅ. दिलशाद ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
अंपायरिंग सतेंद्र सिंह और जमाल पाशा ने की जबकि स्कोरिंग राहुल गुप्ता एवं सदाकत ने की। कमेंटरी शमशाद अल्वी ने की। इस दौरान रिजवान पाशा, इमरान पाशा, नजम अली, परवेज पाशा, शहजाद फारूक, सिकंदर अली, नदीम बादशाह आदि मौजूद रहे।
-- --
Trending Videos
डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन और यूथ क्रिकेट क्लब के संयुक्त संयोजन में सद्भावना कप ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को यूथ क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवर में पांच विकेट पर 258 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। दीपेश बालियान ने 92 और अनंत वीर सिंह ने 65 रनों की शानदार पारी खेली। यूथ क्रिकेट क्लब की ओर से अनस और बॉबी पाशा ने दो-दो विकेट लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूथ क्रिकेट क्लब की टीम मात्र 24.2 ओवर में 103 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। आकिब ने 24 और राहुल गुप्ता ने 18 रनों का योगदान दिया। एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब की ओर से अनुराग ने तीन और संयम जैन ने दो विकेट लिए। इस तरह एलबी शास्त्री क्रिकेट क्लब दिल्ली ने यह मैच 156 रनों से जीत लिया। शानदार बल्लेबाजी के लिए दीपेश बालियान को डाॅ. दिलशाद ने मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
अंपायरिंग सतेंद्र सिंह और जमाल पाशा ने की जबकि स्कोरिंग राहुल गुप्ता एवं सदाकत ने की। कमेंटरी शमशाद अल्वी ने की। इस दौरान रिजवान पाशा, इमरान पाशा, नजम अली, परवेज पाशा, शहजाद फारूक, सिकंदर अली, नदीम बादशाह आदि मौजूद रहे।
