{"_id":"692ca2ebefc2c739d9042c7d","slug":"life-saving-injections-for-heart-attack-patients-will-soon-be-available-at-the-district-hospital-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-152502-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: हार्टअटैक के मरीजों के लिए जिला अस्पताल \nमें जीवन रक्षक इंजेक्शन की सुविधा जल्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: हार्टअटैक के मरीजों के लिए जिला अस्पताल में जीवन रक्षक इंजेक्शन की सुविधा जल्द
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। इन दिनों बढ़तीं हार्ट अटैक की घटनाओं को लेकर शासन ने नई कवायद की है। मुरादाबाद मंडलीय जिला अस्पताल की तरह अमरोहा के जिला अस्पताल में भी जल्द हार्ट अटैक के मरीजों को जीवन रक्षक इंजेक्शन मिलने लगेगा। इसके लिए जिला अस्पताल प्रशासन की ओर से भी कवायद की जा रही है।
इस इंजेक्शन को लगाने के लिए डॉक्टर और स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। अब तक हार्ट अटैक के मरीजों को निजी अस्पताल लिया मेरठ-दिल्ली की दौड़ लगानी पड़ती है। निजी अस्पताल में यह इंजेक्शन 8 से 10 हजार रुपये में लगता है, जबकि जिला अस्पताल में फ्री लगेगा।
हार्ट अटैक के बढ़ते मामले को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। अब जिला अस्पताल आने वाले हार्ट अटैक के मरीजों को प्राथमिक उपचार के तौर पर जीवन रक्षक इंजेक्शन देने की योजना तैयार की जा रही है। आने वाले दिनों में 40 हजार रुपये का इंजेक्शन फ्री लगेगा। इस इंजेक्शन के लगने के मरीज को तुरंत राहत मिलेगी। इसके बाद मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाएगा। अभी तक इमरजेंसी पहुंचते ही मरीज को रेफर कर दिया जाता है। अटैक पड़ते ही मरीज को लेकर स्वजन तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचते हैं। अधिकांश मरीज जिला अस्पताल पहुंचते हैं।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचते ही स्टाफ बता देता है कि कार्डियोलाजिस्ट नहीं है। कार्डियोलाजिस्ट नहीं होने के चलते यहां मरीज के उपचार के लिए दवा आदि भी उपलब्ध नहीं रहती है। अब सरकार ने हार्ट अटैक के मरीजों की जान बचाने के लिए जिला अस्पताल में जीवन रक्षक इंजेक्शन लगाने की सुविधा शुरू करने तैयारी कर दी है। इस इंजेक्शन की कीमत बाजार में लगभग 40 हजार रुपये है। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चरन सिंह ने बताया कि अभी इस इंजेक्शन लगने की सुविधा मंडलीय जिला अस्पतालों में शुरू की गई है। प्रत्येक जिले के जिला अस्पताल में भी शुरुआत होने की उम्मीद है। जीवन रक्षक इंजेक्शन लगने के बाद मरीज की हालत लगभग आधा घंटे के लिए नियंत्रण में आ जाती है। इस अवधि में मरीज को हायर सेंटर ले जाया जा सकेगा।
इंजेक्शन लगवाने के लिए जिला अस्पताल में विशेष आपातकालीन केंद्र स्थापित किया जाएगा। आपात कालीन केंद्र पर हार्टअटैक के मरीजों को इंजेक्शन निशुल्क लगेगा। फिलहाल, जिला अस्पताल में कार्डियोलाजिस्ट की तैनाती नहीं हैं। इमरजेंसी में हार्ट अटैक के मरीज पहुंचते हैं तो उन्हें फाैरन हायर सेंटर के लिए रेफर दिया जाता है।
Trending Videos
इस इंजेक्शन को लगाने के लिए डॉक्टर और स्टाफ को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। अब तक हार्ट अटैक के मरीजों को निजी अस्पताल लिया मेरठ-दिल्ली की दौड़ लगानी पड़ती है। निजी अस्पताल में यह इंजेक्शन 8 से 10 हजार रुपये में लगता है, जबकि जिला अस्पताल में फ्री लगेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
हार्ट अटैक के बढ़ते मामले को लेकर सरकार बेहद गंभीर है। अब जिला अस्पताल आने वाले हार्ट अटैक के मरीजों को प्राथमिक उपचार के तौर पर जीवन रक्षक इंजेक्शन देने की योजना तैयार की जा रही है। आने वाले दिनों में 40 हजार रुपये का इंजेक्शन फ्री लगेगा। इस इंजेक्शन के लगने के मरीज को तुरंत राहत मिलेगी। इसके बाद मरीज को हायर सेंटर रेफर कर दिया जाएगा। अभी तक इमरजेंसी पहुंचते ही मरीज को रेफर कर दिया जाता है। अटैक पड़ते ही मरीज को लेकर स्वजन तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचते हैं। अधिकांश मरीज जिला अस्पताल पहुंचते हैं।
जिला अस्पताल की इमरजेंसी में पहुंचते ही स्टाफ बता देता है कि कार्डियोलाजिस्ट नहीं है। कार्डियोलाजिस्ट नहीं होने के चलते यहां मरीज के उपचार के लिए दवा आदि भी उपलब्ध नहीं रहती है। अब सरकार ने हार्ट अटैक के मरीजों की जान बचाने के लिए जिला अस्पताल में जीवन रक्षक इंजेक्शन लगाने की सुविधा शुरू करने तैयारी कर दी है। इस इंजेक्शन की कीमत बाजार में लगभग 40 हजार रुपये है। जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. चरन सिंह ने बताया कि अभी इस इंजेक्शन लगने की सुविधा मंडलीय जिला अस्पतालों में शुरू की गई है। प्रत्येक जिले के जिला अस्पताल में भी शुरुआत होने की उम्मीद है। जीवन रक्षक इंजेक्शन लगने के बाद मरीज की हालत लगभग आधा घंटे के लिए नियंत्रण में आ जाती है। इस अवधि में मरीज को हायर सेंटर ले जाया जा सकेगा।
इंजेक्शन लगवाने के लिए जिला अस्पताल में विशेष आपातकालीन केंद्र स्थापित किया जाएगा। आपात कालीन केंद्र पर हार्टअटैक के मरीजों को इंजेक्शन निशुल्क लगेगा। फिलहाल, जिला अस्पताल में कार्डियोलाजिस्ट की तैनाती नहीं हैं। इमरजेंसी में हार्ट अटैक के मरीज पहुंचते हैं तो उन्हें फाैरन हायर सेंटर के लिए रेफर दिया जाता है।