{"_id":"692ca32f4b63c2033802e405","slug":"woman-gang-raped-after-entering-her-house-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-152511-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"यह कार्यक्रम केवल संवाद नहीं, बल्कि जनभागीदारी का मंच है: सांसद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
यह कार्यक्रम केवल संवाद नहीं, बल्कि जनभागीदारी का मंच है: सांसद
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमराेहा। सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने कैंप कार्यालय झनकपुरी सेवा केंद्र (विधानसभा धनौरा बूथ संख्या 352, 353) पर क्षेत्रवासियों के साथ प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को देखा व सुना।
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात सन् 2014 से लगातार प्रसारित हो रहा है। यह कार्यक्रम केवल संवाद नहीं, बल्कि जनभागीदारी का मंच है। जहां प्रधानमंत्री समाज के विभिन्न वर्गों की उपलब्धियों और प्रयासों को सामने लाते हैं। इससे नागरिकों में सकारात्मकता, प्रेरणा और राष्ट्रीय एकता की भावना को बल मिलता है। इस दौरान कपिल भड़ाना, ओमकार सिंह, मनोज शर्मा, महेश खड़गवंशी, महेश प्रधान, रामौतार कपासिया, भीष्म खड़गवंशी आदि मौजूद रहे। वहीं, अमरोहा के जेएस हिंदू इंटर कॉलेज के बूथ स्थल पर भाजपा जिला महामंत्री राकेश वर्मा के साथ कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम को देखा व सुना। इस दौरान मुकेश सक्सेना, राजेश आर्य, गोपाल सैनी, हेम कुमार, देशराज गोले, रिषी चौहान आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात सन् 2014 से लगातार प्रसारित हो रहा है। यह कार्यक्रम केवल संवाद नहीं, बल्कि जनभागीदारी का मंच है। जहां प्रधानमंत्री समाज के विभिन्न वर्गों की उपलब्धियों और प्रयासों को सामने लाते हैं। इससे नागरिकों में सकारात्मकता, प्रेरणा और राष्ट्रीय एकता की भावना को बल मिलता है। इस दौरान कपिल भड़ाना, ओमकार सिंह, मनोज शर्मा, महेश खड़गवंशी, महेश प्रधान, रामौतार कपासिया, भीष्म खड़गवंशी आदि मौजूद रहे। वहीं, अमरोहा के जेएस हिंदू इंटर कॉलेज के बूथ स्थल पर भाजपा जिला महामंत्री राकेश वर्मा के साथ कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम को देखा व सुना। इस दौरान मुकेश सक्सेना, राजेश आर्य, गोपाल सैनी, हेम कुमार, देशराज गोले, रिषी चौहान आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन