{"_id":"692ca301ba29d3f67f09d8f0","slug":"woman-gang-raped-after-entering-her-house-jpnagar-news-c-15-mbd1057-781814-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: घर में घुसकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: घर में घुसकर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:33 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डिडौली। घर में घुसकर गांव के ही पांच लोगों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। थाना पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो अब न्यायालय के आदेश पर दो सगे भाई समेत पांच लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव का है। यहां पर किसान का परिवार रहता है। 4 अप्रैल 2025 को किसान घर से बाहर गया हुआ था। इस दौरान उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ घर में सोई हुई थी। तभी गांव के रहने वाला साहिल, रजा, मुजफ्फर, शाकिर और नौशाद घर में घुस आए और तमंचे के बल पर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता के शोर मचाने पर पहुंची पड़ोसी महिला के साथ भी अभियुक्तों ने छेड़खानी की। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। तभी अभियुक्त पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत डिडौली कोतवाली पुलिस से की तो अभियुक्त ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने जांच करने के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं की। लिहाजा पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर साहिल, रजा, मुजफ्फर, शाकिर और नौशाद के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
यह मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव का है। यहां पर किसान का परिवार रहता है। 4 अप्रैल 2025 को किसान घर से बाहर गया हुआ था। इस दौरान उसकी पत्नी अपने बच्चों के साथ घर में सोई हुई थी। तभी गांव के रहने वाला साहिल, रजा, मुजफ्फर, शाकिर और नौशाद घर में घुस आए और तमंचे के बल पर महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता के शोर मचाने पर पहुंची पड़ोसी महिला के साथ भी अभियुक्तों ने छेड़खानी की। थोड़ी देर में लोगों की भीड़ जमा हो गई। तभी अभियुक्त पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता ने मामले की शिकायत डिडौली कोतवाली पुलिस से की तो अभियुक्त ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने जांच करने के नाम पर कोई कार्रवाई नहीं की। लिहाजा पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। सीओ सिटी अभिषेक यादव ने बताया कि मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर साहिल, रजा, मुजफ्फर, शाकिर और नौशाद के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन