{"_id":"692ca27ff966582cbc051f54","slug":"the-list-of-examination-centres-for-the-up-board-exams-has-been-released-and-objections-can-be-raised-till-december-4-jpnagar-news-c-284-1-jpn1008-152544-2025-12-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र की सूची जारी, चार दिसंबर तक कर सकेंगे आपत्ति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र की सूची जारी, चार दिसंबर तक कर सकेंगे आपत्ति
संवाद न्यूज एजेंसी, अमरोहा
Updated Mon, 01 Dec 2025 01:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज भगवती सिंह के पत्र के अनुसार वर्ष 2026 की यूपी बोर्ड परीक्षाओं के लिए हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारण के लिए ऑनलाइन प्रविधि से चयनित परीक्षा केंद्रों (विद्यालय छात्र आवंटन सहित) की सूची जारी कर दी गई है। डीएम की अध्यक्षता में गठित जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के परीक्षण तथा अनुमोदन के लिए परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर अपलोड कर दी गई है।
ऑनलाइन प्रविधि से चयनित परीक्षा केंद्रों के संबंध में यदि कोई आपत्ति, शिकायत हो तो विद्यालय के छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक युक्तियुक्त कारण व साक्ष्य सहित जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के समक्ष निर्धारित प्रारूप पर अपना ऑनलाइन प्रत्यावेदन माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल upmsp.edu.in पर 4 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके उपरांत किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। डीआईओएस प्राप्त आपत्तियों का सम्यक् परीक्षण कर उनका समयान्तर्गत निस्तारण करते हुए जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति से अनुमोदित, संस्तुति सहित सूची,आख्या परिषद की वेबसाइट पर 11 दिसंबर तक ऑनलाइन भेजेंगे।
Trending Videos
ऑनलाइन प्रविधि से चयनित परीक्षा केंद्रों के संबंध में यदि कोई आपत्ति, शिकायत हो तो विद्यालय के छात्र, अभिभावक, प्रधानाचार्य, प्रबंधक युक्तियुक्त कारण व साक्ष्य सहित जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति के समक्ष निर्धारित प्रारूप पर अपना ऑनलाइन प्रत्यावेदन माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल upmsp.edu.in पर 4 दिसंबर तक प्रस्तुत कर सकते हैं। इसके उपरांत किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा। डीआईओएस प्राप्त आपत्तियों का सम्यक् परीक्षण कर उनका समयान्तर्गत निस्तारण करते हुए जनपदीय केंद्र निर्धारण समिति से अनुमोदित, संस्तुति सहित सूची,आख्या परिषद की वेबसाइट पर 11 दिसंबर तक ऑनलाइन भेजेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन