{"_id":"6948453f40b70f1c770279aa","slug":"the-forest-department-has-put-a-stop-on-the-road-being-constructed-from-the-area-panchayat-fund-jpnagar-news-c-284-1-smbd1016-153894-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: क्षेत्र पंचायत निधि से बनवाई जा रही सड़क पर वन विभाग ने लगाई रोक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: क्षेत्र पंचायत निधि से बनवाई जा रही सड़क पर वन विभाग ने लगाई रोक
विज्ञापन
विज्ञापन
रहरा(अमरोहा)। गंगेश्वरी ब्लॉक में क्षेत्र पंचायत निधि से बनाई जा रही सड़क पर वन विभाग के अधिकारियों ने रोक लगा दी। जिससे मार्ग नहीं बन पा रहा। परेशान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम से की है। डीएम ने मामले की जांच के बाद उचित कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।
गंगेश्वरी ग्राम पंचातय चचौरा के मजरा भोगपुरा से खुशहालपुर गांव होते हुए अलीगढ़-हसनपुर स्टेट हाइवे को जोड़ने के लिए कच्चा मार्ग है। जिससे बरसात के मौसम में ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने गंगेश्वरी ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र खड़गवंशी से रास्ते को पक्का करवाने की मांग की थी। ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत निधि से इस मार्ग पर खड़ंजा निर्माण शुरू कराया। इस मार्ग की लंबाई करीब 700 मीटर है। इसमें करीब पचास प्रतिशत कार्य हो चुका है। यह कार्य गांव की सीमा तक ही हो पाया।
जब जंगल में वन विभाग क्षेत्र में रास्ता बनवाने के लिए ठेकेदार ने जेसीबी से मिट्टी का कार्य शुरू कराया, तो वन विभाग ने उस पर रोक लगा दी। हवाला दिया किया यह भूमि वन विभाग की है, इस पर कोई पक्का रास्ता नहीं बनाया जा सकता। मार्ग नहीं बनने से ग्रामीण परेशान हैं।
दो दिन पूर्व गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचीं डीएम निधि गुप्ता वत्स से शमशुद्दीन प्रधान, राजेश ठाकुर, अमरीश राणा, महावीर सिंह, विपिन कुमार, रामदेव राणा, सतपाल सिंह आदि ग्रामीणों ने मिलकर इस समस्या को रखा और समाधान की मांग की। डीएम ने अधीनस्थों को ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए हैं। वहीं डिप्टी वन रेंजर सुमित राठी ने बताया कि वन विभाग की भूमि पर रास्ता नहीं बनाया जा सकता। इसके लिए उच्चाधिकारियों से विशेष अनुमति लेनी होती है।
-- --
Trending Videos
गंगेश्वरी ग्राम पंचातय चचौरा के मजरा भोगपुरा से खुशहालपुर गांव होते हुए अलीगढ़-हसनपुर स्टेट हाइवे को जोड़ने के लिए कच्चा मार्ग है। जिससे बरसात के मौसम में ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है। ग्रामीणों ने गंगेश्वरी ब्लॉक प्रमुख राजेंद्र खड़गवंशी से रास्ते को पक्का करवाने की मांग की थी। ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्र पंचायत निधि से इस मार्ग पर खड़ंजा निर्माण शुरू कराया। इस मार्ग की लंबाई करीब 700 मीटर है। इसमें करीब पचास प्रतिशत कार्य हो चुका है। यह कार्य गांव की सीमा तक ही हो पाया।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब जंगल में वन विभाग क्षेत्र में रास्ता बनवाने के लिए ठेकेदार ने जेसीबी से मिट्टी का कार्य शुरू कराया, तो वन विभाग ने उस पर रोक लगा दी। हवाला दिया किया यह भूमि वन विभाग की है, इस पर कोई पक्का रास्ता नहीं बनाया जा सकता। मार्ग नहीं बनने से ग्रामीण परेशान हैं।
दो दिन पूर्व गांव में आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचीं डीएम निधि गुप्ता वत्स से शमशुद्दीन प्रधान, राजेश ठाकुर, अमरीश राणा, महावीर सिंह, विपिन कुमार, रामदेव राणा, सतपाल सिंह आदि ग्रामीणों ने मिलकर इस समस्या को रखा और समाधान की मांग की। डीएम ने अधीनस्थों को ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए हैं। वहीं डिप्टी वन रेंजर सुमित राठी ने बताया कि वन विभाग की भूमि पर रास्ता नहीं बनाया जा सकता। इसके लिए उच्चाधिकारियों से विशेष अनुमति लेनी होती है।
