{"_id":"6948440ac3a2f3a0540595a5","slug":"the-widening-of-the-zoya-sambhal-road-has-been-approved-jpnagar-news-c-284-1-smbd1013-153884-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amroha News: जोया-संभल मार्ग के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amroha News: जोया-संभल मार्ग के चौड़ीकरण को मिली मंजूरी
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरोहा। सदर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री महबूब अली के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र में सड़क ढांचे को मजबूती मिलने जा रही है। लोक निर्माण विभाग ने संभल, जोया मार्ग के किलोमीटर 16.650 से 27.875 तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य को स्वीकृति प्रदान की है। इस परियोजना के पूरा होने से क्षेत्र की सालों पुरानी मांग पूरी होगी तो लोगों को सहूलियत भी मिलेगी।
इस सड़क के चौड़ीकरण से ग्राम असगरीपुर, फतेहपुर माफी, फतेहपुर अब्बू, मीरपुर, पलोला, कपासी तथा जोया क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। जर्जर हालत के कारण लंबे समय से सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग उठ रही थी, जिससे परिवहन बाधित हो रहा था और किसानों को अपनी उपज बाजार तक ले जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
विधायक महबूब अली ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मजबूत और सुरक्षित सड़कें अत्यंत आवश्यक हैं। इस सड़क के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और विकास कार्यों को प्राथमिकता देना उनका निरंतर प्रयास है। क्षेत्रवासियों ने इस स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक का आभार जताया है।
-- --
Trending Videos
इस सड़क के चौड़ीकरण से ग्राम असगरीपुर, फतेहपुर माफी, फतेहपुर अब्बू, मीरपुर, पलोला, कपासी तथा जोया क्षेत्र के किसानों और ग्रामीणों को आवागमन में बड़ी राहत मिलेगी। जर्जर हालत के कारण लंबे समय से सड़क की मरम्मत और चौड़ीकरण की मांग उठ रही थी, जिससे परिवहन बाधित हो रहा था और किसानों को अपनी उपज बाजार तक ले जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
विधायक महबूब अली ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मजबूत और सुरक्षित सड़कें अत्यंत आवश्यक हैं। इस सड़क के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि आर्थिक गतिविधियों को भी गति मिलेगी। उन्होंने कहा कि जनता की सेवा और विकास कार्यों को प्राथमिकता देना उनका निरंतर प्रयास है। क्षेत्रवासियों ने इस स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विधायक का आभार जताया है।
