सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   GPS survey will be done through hand held computer device

हैंड हेल्ड कंप्यूटर डिवाइस के माध्यम से होगा जीपीएस सर्वे

Varanasi Bureau वाराणसी ब्यूरो
Updated Thu, 14 Apr 2022 11:27 PM IST
विज्ञापन
GPS survey will be done through hand held computer device
आजमगढ़। समय के साथ-साथ गन्ना विभाग भी आधुनिकता के दौर में दौड़ लगा रहा है। इस बार विभाग डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा दिया है। पेराई सत्र 2022-23 के लिए गन्ना सर्वेक्षण नीति के आधार पर इस बार सर्वे का कार्य मीट्रिक प्रणाली पर आधारित है। इस सर्वे कार्य में शुद्धता, पारदर्शिता और गन्ना किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण होगा। इसके लिए गन्ना सूचना प्रणाली एवं स्मार्ट गन्ना किसान प्रोजेक्ट के तहत हैंड हेल्ड कंप्यूटर डिवाइस के माध्यम से जीपीएस सर्वे कार्य कराया जाएगा।
विज्ञापन
loader
Trending Videos

जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल ने बताया कि पेराई सत्र 2022-23 के लिए गन्ना सर्वेक्षण नीति जारी हो गई है। सर्वेक्षण का कार्य 20 अप्रैल से 20 जून तक पूरा होगा। सर्वे कार्य मीट्रिक प्रणाली पर आधारित है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष गन्ना किसानों को उनके बोये गए क्षेत्रफल के संबंध में वेबसाइट पर घोषणा-पत्र आनलाइन अपलोड करने की सुविधा दी है। इसमें किसान की ओर से जारी घोषणा-पत्र में उल्लिखित सूचनाओं का शत-प्रतिशत सत्यापन सर्वेक्षण के समय किया जाएगा। जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल ने बताया कि जारी आदेश के अनुसार गन्ना सर्वेक्षण के लिए चीनी मिल क्षेत्र में स्टाफ की उपलब्धता के अनुरूप 500 से 1000 हेक्टेयर तक की अस्थायी सर्किल बनाई जाएंगी और गन्ना सर्वेक्षण टीम में एक राजकीय गन्ना पर्यवेक्षक या समिति का कर्मचारी होगा और साथ में एक कर्मचारी चीनी मिल का भी होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

किसानों को दी जाएगी सर्वे स्लिप
आजमगढ़। सर्वेंक्षण बाद हैंडहेल्ड कंप्यूटर/एंड्रायड बेस्ड मशीन से चारों भुजाएं नापकर सर्वे स्लिप मौके पर उपस्थित गन्ना कृषकों को उपलब्ध कराई जाएगी। गन्ना सर्वेक्षण कार्य की प्रगति व गुणवत्ता का अनुश्रवण समय-समय पर संबंधित गन्ना समिति के अध्यक्ष, जिला गन्ना अधिकारी व क्षेत्रीय उप गन्ना आयुक्त व मुख्यालय से गठित जांच दल की ओर से किया जाएगा।
क्या है हैंड हेल्ड कंप्यूटर डिवाइस
आजमगढ़। हाथ पर रखकर प्रयोग किए जाने वाले कंप्यूटर डिवाइस को ही हैंड हेल्ड कंप्यूटर डिवाइस कहा जाता है। जिसमें टेबलेट कंप्यूटर, स्मार्ट फोन व नोटबुक कंप्यूटर शामिल हैं। इसे प्रयोग करने के लिए टेबल की आवश्यकता नहीं होती है। इस तरह के डिवाइस का आकर, वजन और डिजाइन इस प्रकार का होता है कि इसे आप अपनी हथेली पर रखकर उपयोग कर सकते है। ये डिवाइस उनके लिए बनाया गया है। जिसे हर समय कंप्यूटर सुविधाओं की आवश्यकता होती है उसे आप कभी-भी कंप्यूटर सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
इस प्रकार करेंगे सर्वे का कार्य
आजमगढ़। पेराई सत्र के समापन के साथ विभाग ने खेत में खड़े गन्ने की सर्वे की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए ग्लोबल पोजिशनिग सिस्टम (जीपीएस) युक्त हैंडहेल्ड कंप्यूटर पर्यवेक्षकों को दिए जाएंगे, जो गांव-गांव में भ्रमण कर मशीन से ही सर्वे करेंगे। मशीन में खेत की चौहद्दी दर्ज करते हुए रकबा अंकित कर एक पर्ची काश्तकारों को दी जाएगी। इसमें गन्ने की प्रजाति के साथ कितनी पर्ची की जरूरत है, यह भी अंकित रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed