UP Politics: अखिलेश की मस्जिद यात्रा पर ओमप्रकाश का तंज, कहा- मस्जिदें इबादत की जगह, राजनीति का मंच नहीं
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की मस्जिद यात्रा पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने तंज किया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग हर चीज को राजनीतिक का हिस्सा बनाने पर आतुर हो गए हैं।
विस्तार
राजभर ने कहा कि धार्मिक स्थलों का राजनीतिक मंच की तरह इस्तेमाल करना जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। जब अखिलेश यादव पर दर्ज एफआईआर के संबंध में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, यह प्रशासन का विषय है, सरकार इसमें हस्तक्षेप नहीं करती।
वहीं, गोरखपुर में प्रशिक्षण ले रहीं महिला सिपाहियों द्वारा लगाए गए आरोपों पर मंत्री राजभर ने कहा कि सरकार पूरी गंभीरता से काम कर रही है और विपक्ष का काम सिर्फ विरोध करना है। ट्रेनिंग सेंटर में पानी की कोई कमी नहीं है। अगर सभी लोग सर्किट हाउस जैसी सुविधाएं चाहते हैं, तो यह व्यावहारिक नहीं है।
किया राजनीतिक तंज
बाथरूम में कैमरा होने के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा, अगर ऐसी कोई घटना हुई है तो निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। महिला सिपाहियों के आरोप गंभीर हैं, इसलिए जांच जरूरी है।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के भारत से बातचीत के प्रस्ताव पर मंत्री राजभर ने कहा, आतंकवाद के खिलाफ आज पूरी दुनिया एकजुट है लेकिन पाकिस्तान अब भी आतंकियों को संरक्षण देता है। पीएम मोदी ने सेना को खुली छूट दी थी, जिसके तहत नौ आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए। पाकिस्तान अब डर गया है। भारत कभी बातचीत से पीछे नहीं हटता, परंतु आतंक के साथ कोई समझौता नहीं हो सकता। भारत बुद्ध के विचारों पर चलता है।