सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Azamgarh News ›   Seven of those convicted in the Ahmedabad blast case are from Azamgarh

अहमदाबाद विस्फोट कांड में दोष सिद्ध लोगों में सात आजमगढ़ के, युवकों के घर पसरा सन्नाटा, परिजन कर रहे फैसला आने का इंतजार  

अमर उजाला नेटवर्क, आजमगढ़ Published by: गीतार्जुन गौतम Updated Wed, 09 Feb 2022 12:35 AM IST
विज्ञापन
सार

इस मामले अभी उनके परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि अभी फैसला आना बाकी है। सभी न्यायालय के फैसले का सम्मान करने और जरूरत पड़ने पर सर्वोच्च न्यायालय में जाएंगे।

Seven of those convicted in the Ahmedabad blast case are from Azamgarh
कोर्ट (प्रतीकात्मक तस्वीर।) - फोटो : iStock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अहमदाबाद में वर्ष 2008 में हुए सीरियल बम विस्फोट में मंगलवार को 49 लोगों को अदालत ने दोष सिद्ध और 28 आरोपियों को बरी कर दिया है। दोष सिद्ध 49 लोगों में आजमगढ़ के सात लोग शामिल हैं तो वहीं तीन बरी होने वाले भी जिले के हैं। दोष सिद्ध युवकों के परिजन मामले में अभी चुप्पी साधे हुए हैं। उनका कहना है कि अभी फैसला आना बाकी है। 

Trending Videos


वर्ष 2008 में अहमदाबाद में सीरियल बम धमाके हुए थे जिसमें 59 लोग मारे गए थे। घटना का मास्टर माइंड जिले का अबुल बशर बताया जाता है। अहमदाबाद ही नहीं लखनऊ, जयपुर व दिल्ली में हुए बम धमाकों भी उसका नाम सामने आया था। मूलरूप से सरायमीर थाना क्षेत्र के बीनापार निवासी अबुल बशर को गुजरात पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन


अबुल बशर इंडियन मुजाहिद्दीन आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ बताया जाता है। इसके अलावा अहमदाबाद ब्लास्ट में सरायमीर के संजरपुर निवासी मो. सैफ, आरिफ मिर्जा नसीम, इसरौली निवासी आरिफ बदर, पारा निवासी मो. सादिक, शहर कोतवाली के बदरका निवासी सैफूल रहमान व कोट किला निवासी मो. जीशन भी शामिल है।

इस मामले अभी उनके परिजन कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं। उनका कहना है कि अभी फैसला आना बाकी है। सभी न्यायालय के फैसले का सम्मान करने और जरूरत पड़ने पर सर्वोच्च न्यायालय में जाएंगे। लोगों का यह भी कहना है कि मो. हबीब, मो. साकिब व मो. जाकिर को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया गया है। निश्चित तौर पर यह सिद्ध होता है कि गुजरात पुलिस ने अहमदाबाद विस्फोट में बहुत से फर्जी लोगों को भी पकड़ लिया है।

वैसे देश में होने वाले हर विस्फोट के तार हमेशा ही जिले से जुड़ते रहे हैं। मुंबई विस्फोट हो अथवा बाटला कांड सभी में आजमगढ़ का नाम सुर्खियों में आया है। जिले के सात युवकों पर अहमदाबाद विस्फोट में दोष सिद्ध होने पर एक बार फिर जिले की बदनामी हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed