UP Politics: मतदाता सूची से खास वर्ग का नाम कटवाने का आरोप, सपाजनों ने की नारेबाजी; एआरओ को लेकर कही ये बात
Ballia News: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बलिया के नगरा मोड़ से जुलूस निकालते हुए तहसील परिसर में पहुंचे। यहां लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपकर जांच की मांग की है।
विस्तार
UP Politics News: निर्वाचन आयोग की ओर से चलाए जा रहे एसआईआर (विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान) के तहत सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची से एक खास वर्ग के मतदाताओं के नाम हटाने के आरोप समाजवादी पार्टी ने लगाया है। इसको लेकर बृहस्पतिवार को विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं ने नगरा मोड़ से जुलूस निकालते हुए तहसील परिसर तक नारेबाजी की।
जिलाधिकारी के नाम संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी सिकंदरपुर सुनील कुमार को सौंपकर निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल के इशारे पर एक विशेष वर्ग के मतदाताओं के नाम जानबूझकर मतदाता सूची से हटाने की साजिश रची जा रही है। समाजवादी पार्टी का आरोप है कि सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत एआरओ (सहायक रिटर्निंग ऑफिसर) की भूमिका इस पूरे मामले में संदिग्ध है।
भाजपा की ओर से नामित बीएलए को बुलाकर जबरन फॉर्म-7 भरवाया जा रहा है, ताकि पीडीए वर्ग के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जा सके। आरोप लगाया कि इसी गांव में करीब 146 मतदाताओं के नाम काटने की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा रामपुर कटराई, मासूमपुर, जजौली, सिसोटार समेत कई गांवों से भी इसी तरह की शिकायतें सामने आई हैं। ज्ञापन में ग्राम सभा सिवानकलां से जुड़ा एक अन्य मामला भी उठाया गया।
विकास कार्यों में अड़चन की शिकायत
सपा कार्यकर्ताओं ने नगर पंचायत सिकंदरपुर के अंतर्गत हाॅस्पिटल रोड से नगरा रोड तक स्वीकृत सीसी रोड निर्माण में अवरोध का मामला भी उठाया। आरोप है कि व्यक्ति विशेष की ओर से सड़क निर्माण रोका जा रहा है, जबकि राजस्व टीम की पैमाइश रिपोर्ट में मौके पर सार्वजनिक सड़क का स्पष्ट उल्लेख है। पुलिस बल उपलब्ध न कराए जाने के कारण लगभग 50 मीटर सड़क का निर्माण कार्य अब तक अधूरी है।
नगर पंचायत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित प्राचीन कलवारी गड़ही में भूमाफिया की ओर से मिट्टी डालकर अवैध प्लाटिंग किए जाने की शिकायत की गई। मांग की कि अवैध कब्जा हटवाकर गड़ही को तत्काल कब्जा मुक्त कराया जाए। पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सपा कार्यकर्ता तहसील प्रांगण में धरना-प्रदर्शन करेंगे। रामजी यादव, अनंत मिश्रा, बबलू सिंह, जितेश कुमार वर्मा, धनंजय सिंह, विनोद कुमार, विजय यादव, अमरनाथ यादव रहे।
कार्रवाई की मांग
पंचायत भवन परिसर में निर्माणाधीन अंबेडकर प्रेरणा द्वार पर लगाए गए पत्थर को बीते 6 दिसंबर को असामाजिक तत्वों की ओर से तोड़ दिया गया था। इस घटना के फोटो व वीडियो फुटेज प्रशासन को सौंपे जाने और कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बावजूद अब तक न तो पत्थर दोबारा लगाया गया और न ही दोषियों पर कोई कार्रवाई हुई। ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। इस मामले में भी कार्रवाई की जाए।
