UP: मृत युवक की फोटो लेकर दो घंटे तक रोड जाम, 4 थानों की पुलिस तैनात; नाराज बोले- हत्या को आत्महत्या बनाया गया
Ballia News: जिले के इब्राहिमपट्टी गांव में युवक विक्की की मौत के मामले में गुरुवार को नाराज लोगों ने हंगामा किया। सड़क जाम कर कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पाकर चार थानों की पुलिस पहुंच गई। इस मामले में प्राथमिकी दर्ज न होने से नाराज परिजनों और ग्रामीणों ने युवक का फोटो लेकर प्रदर्शन किया।
विस्तार
UP News: भीमपुरा थाना क्षेत्र के इब्राहिमपट्टी गांव में मंगलवार को पेड़ पर फंदे से विक्की पटेल का शव लटका मिला था। घटना के चौथे दिन परिजनों व ग्रामीणों ने विक्की की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया। युवक का फोटो हाथों में लेकर नहर चौक इब्राहिमपट्टी दो घंटे तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। सीओ सहित चार थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंची।
परिजनों और ग्रामीणों ने पुलिस की ओर से मामले में अब तक कोई कार्रवाई न करने आरोप लगाया गया। विक्की की तस्वीर लेकर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। करीब पांच घंटे तक किडीहरापुर-इब्राहिमपट्टी मार्ग जाम रहा। दोनों तरफ वाहनों का लंबा जाम लग गया।
सूचना पर पहुंचे प्रभारी थानाध्यक्ष दुर्गेश गोंड ने नाराज लोगों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन लोग उच्चाधिकारी को बुलाने पर अड़े रहे। रसड़ा सीओ आलोक गुप्ता व आसपास के चार थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ ने कार्रवाई का आश्वासन दिया जब जाकर जाम समाप्त हुआ। गहमा गहमी के कारण शाम तक सभी दुकानें बंद रहीं। युवक के पिता राजेश गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने देर शाम अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की।
कार्रवाई की मांग
राजेश गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि घटना से मात्र तीन सौ मीटर पर पुलिस चौकी है, लेकिन पुलिस को मौके पर पहुंचने में दो घंटे से जयादा का समय लग गया। पास के अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को तीन दिन बाद भी नहीं खंगाला गया।
आरोप लगाया कि बेटे की मौत के बाद तहरीर देने पहुंचे तो थाना प्रभारी ने पंचायतनामा पर ही प्राथमिकी दर्ज कर गुमराह कर दिया। थाना प्रभारी व चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है। रसड़ा सीओ आलोक गुप्ता ने कहा कि अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मामले की हर एंगल से जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
