बलरामपुर। छुट्टी के दिन मरीजों का उपचार करने के लिए रविवार को 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 1860 मरीजों का उपचार किया गया, इनमें 780 मरीज बुखार व हड्डी दर्द के थे।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकहिया में प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. जावेद अख्तर ने मरीजों का उपचार किया। उन्होंने मौसम संबंधित बीमारियों के बारे में जानकारी दी। ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी। पिपरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. सत्येंद्र मौर्य ने मरीजों का उपचार किया। यहां 44 मरीजों को देखा गया। ग्राम जैतापुर निवासिनी भानुमती ने बताया कि उन्हें तीन चार दिन से शरीर दर्द के साथ बुखार है। रामजानकी ने बताया कि उनके पैर में कई दिनों से दर्द है, दवा ली है। फार्मासिस्ट सौरभ चौबे, बसंत मेहरा, वार्ड बॉय आशीष पांडेय, स्वीपर मन्ना देवी व जय किशन मौजूद रहे।
ललिया क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मथुरा बाजार में आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में काफी भीड़ दिखी। चिकित्साधिकारी डॉ. कपिल देव ने बताया यहां पर 45 मरीज का इलाज किया गया। बदलते मौसम में सर्दी, जुकाम, बुखार व हड्डी दर्द वाले मरीजों की संख्या बढ़ी है। इलाज कराने आईं बड़का ने बताया कई दिनों से जुकाम व बुखार की समस्या है। राजेश कुमार ने बताया कि उनके बच्चे मनीष और शुभम को खांसी व बुखार की शिकायत है, दवा ली है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महदेइया बाजार का निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों को बाहर की दवा व जांच न लिखने का निर्देश दिया। कहा कि मरीजों को अस्पताल में ही बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करें। सीएमओ ने बताया कि 31 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में 1860 मरीजों का उपचार किया गया है। इसमें 775 पुरुष, 622 महिलाएं व 463 बच्चे शामिल हैं।