{"_id":"69260230a3d5bef86d0359b5","slug":"bulldozers-roared-in-the-city-for-four-hours-balrampur-news-c-99-1-slko1019-137707-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: नगर में चार घंटे तक गरजा बुलडोजर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: नगर में चार घंटे तक गरजा बुलडोजर
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:53 AM IST
विज्ञापन
बलरामपुर के पानी टंकी रोड पर ढाबली हटाते लोग।
विज्ञापन
बलरामपुर। नगर में मंगलवार को प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। डॉ. मस्जिद मोड़ से पानी टंकी तक सड़क किनारे बनाए गए लगभग 60 से अधिक अवैध निर्माणों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। सुबह शुरू हुआ अभियान करीब चार घंटे तक चलता रहा। इस दौरान दुकानें, छज्जे और पक्के निर्माण हटाए गए।
कार्रवाई शुरू होते ही क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। कई दुकानदारों ने अपना सामान हटाना शुरू कर दिया, जबकि कुछ लोग खुद भी अतिक्रमण तोड़ते नजर आए। जहां पक्के निर्माण थे, वहां जेसीबी लगाकर छज्जे और प्लेटफॉर्म ढहा दिए गए। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि सड़क चौड़ीकरण और यातायात सुगमता के लिए इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसलिए वे स्वयं अतिक्रमण हटाकर सहयोग करें।
अभियान में ईओ लालचंद्र, नायब तहसीलदार संतोष कुमार, जेई धर्मेंद्र, सफाई इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार पांडेय, आरआई राजेश कुमार और नगर पालिका की टीम मौके पर मौजूद रही। पूरी कार्रवाई पुलिस बल की निगरानी में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अधिकारियों के बार-बार मुनादी और चेतावनी के बावजूद कई जगहों पर अतिक्रमण न हटाने पर मजबूरी में मशीनें चलानी पड़ीं। अभियान के दौरान कुछ लोगों ने प्रशासन से समय की मांग भी की, लेकिन अधिकारियों ने साफ किया कि पहले ही सूचना प्रसारित कर दी गई थी। अभियान को अब आगे बढ़ाया जाना जरूरी था।
कई लोगों ने कहा कि प्रशासन का यह कदम नगर की सूरत बदलने में मददगार साबित होगा। स्थानीय लोगों का कहना था कि वर्षों से संकरी सड़क के कारण दुर्घटनाओं और जाम की समस्या बढ़ रही थी, इसलिए सड़क खाली होना जरूरी था।
आज नहरिया रोड पर हटाया जाएगा अतिक्रमण
ईओ लालचंद्र ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान अब रुकेगा नहीं। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को पानी टंकी से नहरिया रोड तक अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए पहले ही सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वेच्छा से निर्माण हटाकर सहयोग करें, ताकि सख्त कार्रवाई की नौबत न आए। बताया कि आगे नगर के अन्य हिस्सों में भी इस प्रकार का अभियान चलाया जाएगा और जहां भी अवैध कब्जे पाए जाएंगे, उन्हें हटाया जाएगा।
Trending Videos
कार्रवाई शुरू होते ही क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। कई दुकानदारों ने अपना सामान हटाना शुरू कर दिया, जबकि कुछ लोग खुद भी अतिक्रमण तोड़ते नजर आए। जहां पक्के निर्माण थे, वहां जेसीबी लगाकर छज्जे और प्लेटफॉर्म ढहा दिए गए। अधिकारियों ने मौके पर मौजूद लोगों से कहा कि सड़क चौड़ीकरण और यातायात सुगमता के लिए इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा। इसलिए वे स्वयं अतिक्रमण हटाकर सहयोग करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
अभियान में ईओ लालचंद्र, नायब तहसीलदार संतोष कुमार, जेई धर्मेंद्र, सफाई इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार पांडेय, आरआई राजेश कुमार और नगर पालिका की टीम मौके पर मौजूद रही। पूरी कार्रवाई पुलिस बल की निगरानी में शांतिपूर्वक संपन्न हुई। अधिकारियों के बार-बार मुनादी और चेतावनी के बावजूद कई जगहों पर अतिक्रमण न हटाने पर मजबूरी में मशीनें चलानी पड़ीं। अभियान के दौरान कुछ लोगों ने प्रशासन से समय की मांग भी की, लेकिन अधिकारियों ने साफ किया कि पहले ही सूचना प्रसारित कर दी गई थी। अभियान को अब आगे बढ़ाया जाना जरूरी था।
कई लोगों ने कहा कि प्रशासन का यह कदम नगर की सूरत बदलने में मददगार साबित होगा। स्थानीय लोगों का कहना था कि वर्षों से संकरी सड़क के कारण दुर्घटनाओं और जाम की समस्या बढ़ रही थी, इसलिए सड़क खाली होना जरूरी था।
आज नहरिया रोड पर हटाया जाएगा अतिक्रमण
ईओ लालचंद्र ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान अब रुकेगा नहीं। उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को पानी टंकी से नहरिया रोड तक अभियान चलाया जाएगा, जिसके लिए पहले ही सूचना दी जा चुकी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वेच्छा से निर्माण हटाकर सहयोग करें, ताकि सख्त कार्रवाई की नौबत न आए। बताया कि आगे नगर के अन्य हिस्सों में भी इस प्रकार का अभियान चलाया जाएगा और जहां भी अवैध कब्जे पाए जाएंगे, उन्हें हटाया जाएगा।