{"_id":"692601d697e99266b005d15c","slug":"farmers-will-learn-the-tricks-of-farming-in-uttarakhand-balrampur-news-c-99-1-slko1019-137719-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: उत्तराखंड में खेती के गुर सीखेंगे किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: उत्तराखंड में खेती के गुर सीखेंगे किसान
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:51 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। कृषकों को आधुनिक कृषि तकनीकों से रूबरू कराने के उद्देश्य से आत्मा योजना के तहत सात दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण एवं भ्रमण कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। कृषक दल को कृषि भवन से तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ल ने हरी झंडी दिखाकर पंतनगर के लिए रवाना किया। यह दल 25 नवंबर से एक दिसंबर तक गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर उत्तराखंड में प्रशिक्षण प्राप्त करेगा।
विधायक ने कहा कि किसानों को नई तकनीक, उन्नत विधियों और वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों की जानकारी मिलना बेहद जरूरी है। उप कृषि निदेशक श्याम नारायण राम ने बताया कि भ्रमण के दौरान किसान उन्नत फसल उत्पादन, बीज प्रसंस्करण, आधुनिक कृषि यंत्रों व कीट प्रबंधन जैसी तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करेंगे। आत्मा योजना के नोडल अधिकारी श्याम बहादुर ने कहा कि दल में चयनित किसानों को विभिन्न विभागीय वैज्ञानिकों से सीधा संवाद करने का अवसर मिलेगा।
Trending Videos
विधायक ने कहा कि किसानों को नई तकनीक, उन्नत विधियों और वैज्ञानिक कृषि पद्धतियों की जानकारी मिलना बेहद जरूरी है। उप कृषि निदेशक श्याम नारायण राम ने बताया कि भ्रमण के दौरान किसान उन्नत फसल उत्पादन, बीज प्रसंस्करण, आधुनिक कृषि यंत्रों व कीट प्रबंधन जैसी तकनीकों का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त करेंगे। आत्मा योजना के नोडल अधिकारी श्याम बहादुर ने कहा कि दल में चयनित किसानों को विभिन्न विभागीय वैज्ञानिकों से सीधा संवाद करने का अवसर मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन