{"_id":"6925ffe8dac70715be092268","slug":"clerk-marries-second-time-fir-lodged-balrampur-news-c-99-1-brp1008-137674-2025-11-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: लिपिक ने की दूसरी शादी, एफआईआर दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: लिपिक ने की दूसरी शादी, एफआईआर दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Wed, 26 Nov 2025 12:43 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। आयुर्वेदिक विभाग में कार्यरत कनिष्ठ लिपिक के खिलाफ कोतवाली देहात में एफआईआर दर्ज हुई है। उसकी पत्नी ने दहेज के लिए प्रताड़ित करने और दूसरी शादी करने की शिकायत की है। प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी ने बताया कि जया श्रीवास्तव की तहरीर पर आदित्य श्रीवास्तव व परिवार के एक अन्य अज्ञात सदस्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जांच की जा रही है।
श्रावस्ती जनपद के भिनगा निवासी जया श्रीवास्तव ने 24 नवंबर को देहात कोतवाली में शिकायत की थी। आरोप लगाया कि देहात क्षेत्र के ग्राम धुसाह निवासी आदित्य श्रीवास्तव के साथ शादी हुई थी। पति आयुर्वेदिक विभाग में कनिष्ठ लिपिक पद पर तैनात हैं। शादी के समय से ही दहेज को लेकर मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। दूसरी शादी करने की धमकी भी दी।
बताया कि पूर्व में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना दिया, तब पति को थाने पर बुलाया गया। बताया कि उस समय यह बात सामने आई कि बीते 22 नवंबर को ही उनके पति ने नई बस्ती निवासी आस्था श्रीवास्तव के साथ दूसरी शादी कर ली है। प्रभारी निरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और एसपी को पूरी जानकारी दी। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर लिया। वहीं आरोपी कनिष्ठ लिपिक ने बताया कि उनका फरवरी में ही तलाक हो चुका है। इसकी जानकारी भी पुलिस को दी थी। इसके बाद भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।
Trending Videos
श्रावस्ती जनपद के भिनगा निवासी जया श्रीवास्तव ने 24 नवंबर को देहात कोतवाली में शिकायत की थी। आरोप लगाया कि देहात क्षेत्र के ग्राम धुसाह निवासी आदित्य श्रीवास्तव के साथ शादी हुई थी। पति आयुर्वेदिक विभाग में कनिष्ठ लिपिक पद पर तैनात हैं। शादी के समय से ही दहेज को लेकर मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। दूसरी शादी करने की धमकी भी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
बताया कि पूर्व में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना दिया, तब पति को थाने पर बुलाया गया। बताया कि उस समय यह बात सामने आई कि बीते 22 नवंबर को ही उनके पति ने नई बस्ती निवासी आस्था श्रीवास्तव के साथ दूसरी शादी कर ली है। प्रभारी निरीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और एसपी को पूरी जानकारी दी। इसके बाद रिपोर्ट दर्ज कर लिया। वहीं आरोपी कनिष्ठ लिपिक ने बताया कि उनका फरवरी में ही तलाक हो चुका है। इसकी जानकारी भी पुलिस को दी थी। इसके बाद भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।