{"_id":"69234a652e6836bbdb0a4701","slug":"frequent-visits-to-her-parents-home-became-the-reason-for-the-breakdown-of-the-relationship-balrampur-news-c-99-1-brp1008-137565-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: बार-बार मायके जाना बनी रिश्ता टूटने की वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: बार-बार मायके जाना बनी रिश्ता टूटने की वजह
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। पति-पत्नी के बीच बिगड़ते रिश्तों को जोड़ने के लिए महिला थाना सभागार में परिवार परामर्श केंद्र में रविवार को सुनवाई हुई। बार-बार मायके जाने से टूटते पति-पत्नी के रिश्ते को परामर्शदाताओं ने समझा-बुझाकर बचा लिया। बैठक में 24 शिकायतों से जुड़े दोनों पक्ष बुलाए गए थे। पांच मामलों में दोनों पक्ष सुनवाई के लिए उपस्थित हुए। इसमें तीन परिवारों के विवाद सुलझाए जा सके।
ललिया क्षेत्र के एक गांव का मामला परामर्श केंद्र में सुनवाई के लिए आया। इसमें पत्नी के बार-बार मायके जाने से रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच गया। दरअसल महिला के मायके में सिर्फ तीन बहनें हैं, भाई नहीं है। इस कारण से उसे अक्सर मायके जाना पड़ता है। यही बात ससुरालीजनों को खलने लगी। इससे रिश्ते में दरार आ गई। परामर्शदाताओं के समझाने पर पति मान गया। परामर्श केंद्र से दोनों को एक साथ विदा किया गया।
हरैया क्षेत्र के एक गांव में पति-पत्नी के बीच छोटे-मोटे विवाद से रिश्ता टूटने लगा। पत्नी ने परामर्श केंद्र में अर्जी दी। दोनों को समझा-बुझाकर सुलह कराई गई। पचपेड़वा क्षेत्र के एक गांव में पति-पत्नी के बीच मामूली बात के झगड़ाें से दूरियां बढ़ गईं। दोनों को समझाकर सुलह कराई गई। परामर्शदाता वंदना मिश्रा, देवतादीन दुबे, महिला थाना प्रभारी पूनम यादव, महिला सिपाही ज्योति व पूजा ने पति-पत्नी को मिल-जुलकर रहने के तौर-तरीके बताए। झगड़ा न करने की सलाह दी।
Trending Videos
ललिया क्षेत्र के एक गांव का मामला परामर्श केंद्र में सुनवाई के लिए आया। इसमें पत्नी के बार-बार मायके जाने से रिश्ता टूटने के कगार पर पहुंच गया। दरअसल महिला के मायके में सिर्फ तीन बहनें हैं, भाई नहीं है। इस कारण से उसे अक्सर मायके जाना पड़ता है। यही बात ससुरालीजनों को खलने लगी। इससे रिश्ते में दरार आ गई। परामर्शदाताओं के समझाने पर पति मान गया। परामर्श केंद्र से दोनों को एक साथ विदा किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हरैया क्षेत्र के एक गांव में पति-पत्नी के बीच छोटे-मोटे विवाद से रिश्ता टूटने लगा। पत्नी ने परामर्श केंद्र में अर्जी दी। दोनों को समझा-बुझाकर सुलह कराई गई। पचपेड़वा क्षेत्र के एक गांव में पति-पत्नी के बीच मामूली बात के झगड़ाें से दूरियां बढ़ गईं। दोनों को समझाकर सुलह कराई गई। परामर्शदाता वंदना मिश्रा, देवतादीन दुबे, महिला थाना प्रभारी पूनम यादव, महिला सिपाही ज्योति व पूजा ने पति-पत्नी को मिल-जुलकर रहने के तौर-तरीके बताए। झगड़ा न करने की सलाह दी।