{"_id":"69234a2bddd4dbdefa06fde6","slug":"mentally-ill-patients-will-get-counselling-through-a-single-call-from-home-balrampur-news-c-99-1-brp1003-137573-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: घर बैठे एक काॅल पर मिलेगा मानसिक रोगियों को परामर्श","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: घर बैठे एक काॅल पर मिलेगा मानसिक रोगियों को परामर्श
संवाद न्यूज एजेंसी, बलरामपुर
Updated Sun, 23 Nov 2025 11:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। मानसिक रोगियों का उपचार करने के लिए ऑनलाइन सुविधा शुरू की गई है। राष्ट्रीय टेली मानस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग ने दो टोल फ्री नंबर 14416 व 1800-891-6416 की शुरुआत की है। इस पर मानसिक रोग के मरीज 24 घंटे कॉल करके घर बैठे परामर्श ले सकते हैं।
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक रोगों की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श व उपचार व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया है। कहा कि मानसिक तनाव, अवसाद, घबराहट, नशे की लत और आत्महत्या जैसे विचार मानसिक रोगों के अंतर्गत आते हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए। यदि किसी को बताने में संकोच हो तो टोल फ्री नंबर पर कॉल करके परामर्श ले सकते हैं। टोल फ्री नंबर पर कॉल करने वाले लोगों का परिचय गोपनीय रखा जाएगा।
Trending Videos
राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत मानसिक रोगों की रोकथाम पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. मुकेश कुमार रस्तोगी ने बताया कि जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श व उपचार व्यवस्था को प्रभावी बनाया गया है। कहा कि मानसिक तनाव, अवसाद, घबराहट, नशे की लत और आत्महत्या जैसे विचार मानसिक रोगों के अंतर्गत आते हैं। ऐसे लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए। यदि किसी को बताने में संकोच हो तो टोल फ्री नंबर पर कॉल करके परामर्श ले सकते हैं। टोल फ्री नंबर पर कॉल करने वाले लोगों का परिचय गोपनीय रखा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन