{"_id":"69234a11877c766ab10f9dfd","slug":"if-you-have-not-received-the-sir-form-yet-contact-the-blo-immediately-balrampur-news-c-99-1-brp1008-137568-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Balrampur News: अब तक न मिला हो एसआईआर फाॅर्म तो बीएलओ से तुरंत करें संपर्क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Balrampur News: अब तक न मिला हो एसआईआर फाॅर्म तो बीएलओ से तुरंत करें संपर्क
विज्ञापन
विज्ञापन
बलरामपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया चल रही है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में 25 लाख 83 हजार 27 वोटरों का एसआईआर फॉर्म भरा जाना है। इसमें आठ लाख 53 हजार 765 पुरुष, सात लाख 29 हजार 209 महिला व 53 थर्ड जेंडर वोटर हैं। क्षेत्र में 1724 बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) घर-घर जाकर फाॅर्म भरवा रहे हैं। यदि आपको अब तक एसआईआर फाॅर्म न मिला हो तो अपने बीएलओ से तुंरत संपर्क करें।
जिले में चार विधानसभा क्षेत्रों में 1724 बूथ हैं। सभी बूथों पर बीएलओ भी तैनात हैं। सदर विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर में 434 बीएलओ मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाने में जुटे हुए हैं। यहां पर चार लाख 21 हजार 909 वोटरों का मिलान होना है। सदर में दो लाख 77 हजार 239 पुरुष व एक लाख 94 हजार 670 वोटर फ्रीज मतदाता सूची में दर्ज हैं। विधानसभा क्षेत्र उतरौला में चार लाख 26 हजार 213 वोटरों का मिलान 463 बीएलओ करेंगे।
उतरौला में दो लाख 31 हजार 87 पुरुष, एक लाख 95 हजार 99 महिला व 27 थर्ड जेंडर वोटर फ्रीज मतदाता सूची में दर्ज हैं। तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में 414 बीएलओ को मतदाता सूची में दर्ज तीन लाख 77 हजार 387 वोटरोंं का मिलान करना है। यहां की मतदाता सूची में दो लाख तीन हजार 546 पुरुष, एक लाख 73 हजार 831 महिला व 10 थर्ड जेंडर वोटर दर्ज हैं। गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के 413 बीएलओ को तीन लाख 57 हजार 518 वोटरों का ब्योरा खंगालना है। गैसड़ी में एक लाख 91 हजार पुरुष, एक लाख 65 हजार 609 महिला व 16 थर्ड जेंडर हैं।
घर-घर पहुंच रहे बीएलओ
सदर विधानसभा क्षेत्र के बलरामपुर शहर में मोहल्ला नई बस्ती व तुलसीपार्क में बीएलओ रवींद्र गुप्त व अनीता श्रीवास्तव रविवार को घर-घर जाकर वोटरों का एसआईआर फाॅर्म भरवाते मिले। बीएलओ अजय कसेरा, अब्दुल वाहिद, मोहम्मद इरफान व सोनी भी अपने-अपने मोहल्लों में वोटरों का पत्रक मिलान करते मिले।
दो प्रतियों में एसडीएम को उपलब्ध कराया जाएगा गणना पत्रक
चारों विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर कराने की जिम्मेदारी संबंधित एसडीएम को सौंपी गई है। सभी वोटरों को दो प्रतियों में गणना पत्रक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। चार दिसंबर तक अभियान चलाकर सभी बीएलओ घर-घर जाकर वोटरों का मिलान करेंगे। सभी वोटरों को गणना पत्रक की एक प्रति मुहैया करा रहे हैं। अफसरों व कर्मियों को निर्धारित समय में एसआईआर प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है।
-ज्योति राय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त एवं राजस्व
Trending Videos
जिले में चार विधानसभा क्षेत्रों में 1724 बूथ हैं। सभी बूथों पर बीएलओ भी तैनात हैं। सदर विधानसभा क्षेत्र बलरामपुर में 434 बीएलओ मतदाता सूचियों का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान चलाने में जुटे हुए हैं। यहां पर चार लाख 21 हजार 909 वोटरों का मिलान होना है। सदर में दो लाख 77 हजार 239 पुरुष व एक लाख 94 हजार 670 वोटर फ्रीज मतदाता सूची में दर्ज हैं। विधानसभा क्षेत्र उतरौला में चार लाख 26 हजार 213 वोटरों का मिलान 463 बीएलओ करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उतरौला में दो लाख 31 हजार 87 पुरुष, एक लाख 95 हजार 99 महिला व 27 थर्ड जेंडर वोटर फ्रीज मतदाता सूची में दर्ज हैं। तुलसीपुर विधानसभा क्षेत्र में 414 बीएलओ को मतदाता सूची में दर्ज तीन लाख 77 हजार 387 वोटरोंं का मिलान करना है। यहां की मतदाता सूची में दो लाख तीन हजार 546 पुरुष, एक लाख 73 हजार 831 महिला व 10 थर्ड जेंडर वोटर दर्ज हैं। गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र के 413 बीएलओ को तीन लाख 57 हजार 518 वोटरों का ब्योरा खंगालना है। गैसड़ी में एक लाख 91 हजार पुरुष, एक लाख 65 हजार 609 महिला व 16 थर्ड जेंडर हैं।
घर-घर पहुंच रहे बीएलओ
सदर विधानसभा क्षेत्र के बलरामपुर शहर में मोहल्ला नई बस्ती व तुलसीपार्क में बीएलओ रवींद्र गुप्त व अनीता श्रीवास्तव रविवार को घर-घर जाकर वोटरों का एसआईआर फाॅर्म भरवाते मिले। बीएलओ अजय कसेरा, अब्दुल वाहिद, मोहम्मद इरफान व सोनी भी अपने-अपने मोहल्लों में वोटरों का पत्रक मिलान करते मिले।
दो प्रतियों में एसडीएम को उपलब्ध कराया जाएगा गणना पत्रक
चारों विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर कराने की जिम्मेदारी संबंधित एसडीएम को सौंपी गई है। सभी वोटरों को दो प्रतियों में गणना पत्रक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। चार दिसंबर तक अभियान चलाकर सभी बीएलओ घर-घर जाकर वोटरों का मिलान करेंगे। सभी वोटरों को गणना पत्रक की एक प्रति मुहैया करा रहे हैं। अफसरों व कर्मियों को निर्धारित समय में एसआईआर प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है।
-ज्योति राय, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/एडीएम वित्त एवं राजस्व