{"_id":"69236627674eb529a709117f","slug":"heavy-vehicles-will-not-be-able-to-go-to-ayodhya-till-26th-diversion-will-be-implemented-barabanki-news-c-315-1-brp1006-152515-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: 26 तक अयोध्या नहीं जा सकेंगे भारी वाहन, डायवर्जन लागू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: 26 तक अयोध्या नहीं जा सकेंगे भारी वाहन, डायवर्जन लागू
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। रामनगरी अयोध्या में 25 नवंबर को आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के दृष्टिगत शहर की यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके तहत जिले से गुजरने वाले लखनऊ-अयोध्या नेशनल हाईवे सहित अन्य प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है। रविवार रात से लेकर 26 नवंबर तक भारी वाहन हाईवे से होकर अयोध्या नहीं जा सकेंगे। इनका संचालन सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा। इसके लिए प्रमुख मार्गों पर सात जगह स बैरियर लगा कर वाहनों को रोका जाएगा।
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिस्सेदारी को देखते हुए रविवार देर शाम से जिले में हाईअलर्ट भी जारी करते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस के अनुसार अयोध्या की दिशा में रविवार रात से किसी भी भारी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। अधिकतर भारी वाहनों को शहर के पास चौपुला तिराहे पर रोककर बहराइच हाईवे की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं लखनऊ से अयोध्या तक हाईवे पर भी जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कार्यक्रम में कई राज्यों से वीआईपी, संत-महंत और बड़े अफसर इसी मार्ग से होकर अयोध्या पहुंचेंगे।
टिकैतनगर क्षेत्र में पुलिस द्वारा रविवार को अयोध्या जाने वाले संपर्क मार्गों पर व्यापक चेकिंग अभियान भी चलाया गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि यातायात डायवर्जन 23 नवंबर की रात 11 बजे से से 26 नवंबर तक लागू रहेगा। इस अवधि में भारी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। उन्हें वैकल्पिक मार्ग से गंतव्य के लिए भेजा जाएगा।
हाईवे से जा रहे हैं तो रखे ध्यान
- चौपुला बाईपास : अयोध्या हाईवे पर शहर के निकट चौपुला तिराहे से भारी वाहनों को बहराइच रोड पर डायवर्ट किया जा रहा है।
- सफदरगंज चौराहा: छोटे वाहन को सफदरगंज चौराहा से बदोसराय की मोड़ मोड़कर चौकाघाट जरवल रोड पर डायवर्ट किया जा रहा है।
- उधौली: अयोध्या हाईवे के उधौली से भारी वाहनों को सिरौलीगौसपुर-बदोसराय-रामनगर-चौकाघाट–जरवल रोड भेजा जा रहा है।
- दिलौना मोड़: रामसनेहीघाट इलाके में हाईवे के दिलौना मोड़ से भारी वाहन भिटरिया-हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे मोड़े जा रहे।
- बदोसराय चौराहा: से टिकैतनगर से अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहन बदोसराय चौराहा से चौकाघाट की ओर से आगे जा सकेंगे।
- हैदरगढ़ सराय चौबे अंडरपास : यहां से रामसनेहीघाट की ओर से आने वाले वाहनों को सुल्तानपुर या पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भेजा जा रहा।
- असंद्रा थाने के नई सड़क तिराहे से अयोध्या जाने वाले भारी वाहन यहाँ से भी हैदरगढ़-सुल्तानपुर रोड की ओर डायवर्ट किया गया है।
भीड़ बढ़ी तो कार-जीप पर भी लगेगी रोक
पुलिस ने बताया कि 25 नवंबर को समारोह के दौरान अत्यधिक भीड़ होने पर कई स्थानों पर कार-जीप व अन्य छोटे वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगाई जा सकती है। पुलिस प्रशासन ने सभी से अपील की कि वह बिना कारण अयोध्या दिशा वाली मार्गों पर ना जाएं और प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें।
Trending Videos
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिस्सेदारी को देखते हुए रविवार देर शाम से जिले में हाईअलर्ट भी जारी करते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। पुलिस के अनुसार अयोध्या की दिशा में रविवार रात से किसी भी भारी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा। अधिकतर भारी वाहनों को शहर के पास चौपुला तिराहे पर रोककर बहराइच हाईवे की ओर डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं लखनऊ से अयोध्या तक हाईवे पर भी जगह-जगह पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। कार्यक्रम में कई राज्यों से वीआईपी, संत-महंत और बड़े अफसर इसी मार्ग से होकर अयोध्या पहुंचेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
टिकैतनगर क्षेत्र में पुलिस द्वारा रविवार को अयोध्या जाने वाले संपर्क मार्गों पर व्यापक चेकिंग अभियान भी चलाया गया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि यातायात डायवर्जन 23 नवंबर की रात 11 बजे से से 26 नवंबर तक लागू रहेगा। इस अवधि में भारी वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। उन्हें वैकल्पिक मार्ग से गंतव्य के लिए भेजा जाएगा।
हाईवे से जा रहे हैं तो रखे ध्यान
- चौपुला बाईपास : अयोध्या हाईवे पर शहर के निकट चौपुला तिराहे से भारी वाहनों को बहराइच रोड पर डायवर्ट किया जा रहा है।
- सफदरगंज चौराहा: छोटे वाहन को सफदरगंज चौराहा से बदोसराय की मोड़ मोड़कर चौकाघाट जरवल रोड पर डायवर्ट किया जा रहा है।
- उधौली: अयोध्या हाईवे के उधौली से भारी वाहनों को सिरौलीगौसपुर-बदोसराय-रामनगर-चौकाघाट–जरवल रोड भेजा जा रहा है।
- दिलौना मोड़: रामसनेहीघाट इलाके में हाईवे के दिलौना मोड़ से भारी वाहन भिटरिया-हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे मोड़े जा रहे।
- बदोसराय चौराहा: से टिकैतनगर से अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहन बदोसराय चौराहा से चौकाघाट की ओर से आगे जा सकेंगे।
- हैदरगढ़ सराय चौबे अंडरपास : यहां से रामसनेहीघाट की ओर से आने वाले वाहनों को सुल्तानपुर या पूर्वांचल एक्सप्रेसवे भेजा जा रहा।
- असंद्रा थाने के नई सड़क तिराहे से अयोध्या जाने वाले भारी वाहन यहाँ से भी हैदरगढ़-सुल्तानपुर रोड की ओर डायवर्ट किया गया है।
भीड़ बढ़ी तो कार-जीप पर भी लगेगी रोक
पुलिस ने बताया कि 25 नवंबर को समारोह के दौरान अत्यधिक भीड़ होने पर कई स्थानों पर कार-जीप व अन्य छोटे वाहनों के आवागमन पर भी रोक लगाई जा सकती है। पुलिस प्रशासन ने सभी से अपील की कि वह बिना कारण अयोध्या दिशा वाली मार्गों पर ना जाएं और प्रशासन द्वारा निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें।