{"_id":"6923653ef13e9671af02763d","slug":"verification-of-outsiders-along-with-newly-married-women-became-a-challenge-barabanki-news-c-315-slko1012-152496-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: नवविवाहिताओं संग बाहरियों का सत्यापन बना चुनौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: नवविवाहिताओं संग बाहरियों का सत्यापन बना चुनौती
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:19 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटवाधाम। विधान सभा चुनाव की मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य बीएलओ की परेशानी बढ़ा रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत नवविवाहिताओं व बाहर से रहने आए लोगों के सत्यापन के बाद उनके नाम बढ़ाने व कटवाने को लेकर हो रही है। इसके लिए नई विवाहिताओं के मायके तक की वोटरलिस्ट खंगाली जा रही है।
सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के कई ऐसी ग्राम पंचायत हैं, जहां बाहर से आकर कई लोग बसे हैं। आरियामऊ गांव में करीब 20 प्रतिशत लोग नए हैं, जो बाहर से आकर कोटवाधाम तीर्थ सहित आरियामऊ गांव में घर बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। इन सभी का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं दिखाई पड़ रहा। इनका विवरण नहीं मिलने से बीएलओ परेशान हैं। दरियाबाद के इटोरा, उदवत नगर व अकोहरा गांव में भी बाहरी लोगों की संख्या काफी अधिक हैं। (संवाद)
Trending Videos
सिरौलीगौसपुर तहसील क्षेत्र के कई ऐसी ग्राम पंचायत हैं, जहां बाहर से आकर कई लोग बसे हैं। आरियामऊ गांव में करीब 20 प्रतिशत लोग नए हैं, जो बाहर से आकर कोटवाधाम तीर्थ सहित आरियामऊ गांव में घर बनाकर परिवार के साथ रहते हैं। इन सभी का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में नहीं दिखाई पड़ रहा। इनका विवरण नहीं मिलने से बीएलओ परेशान हैं। दरियाबाद के इटोरा, उदवत नगर व अकोहरा गांव में भी बाहरी लोगों की संख्या काफी अधिक हैं। (संवाद)
विज्ञापन
विज्ञापन