सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Barabanki News ›   Lovelesh, who had turned into a monster, rained sticks on his elder brother.

Barabanki News: हैवान बने लवलेश ने बड़े भाई पर बरसाईं लाठियां

संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी Updated Mon, 24 Nov 2025 01:21 AM IST
विज्ञापन
Lovelesh, who had turned into a monster, rained sticks on his elder brother.
विज्ञापन
हैदरगढ़। कोतवाली हैदरगढ़ के बिबियापुर गांव में छोटे भाई द्वारा बड़े भाई की लाठियों से पीटकर हत्या की गई हत्या का मामला काफी सनसनीखेज निकला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर सहित शरीर पर कुल 17 गंभीर चोटें पाई गई हैं। नशे में धुत भाई ने हैवान बन कर बड़े भाई पर जमकर लाठियां बरसाईं। इस दर्दनाक घटना के चश्मदीद पिता की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपी भाई को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
Trending Videos

शनिवार दोपहर कस्बा हैदरगढ़ के पास स्थित बिबियापुर गांव में राजेंद्र त्रिवेदी का शव तख्त के नीचे मिला था। मृतक के बहनोई अनिल अवस्थी ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस जांच में सामने आया कि एक दिन पहले रात में राजेंद्र का छोटे भाई लवलेश से झगड़ा हुआ था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए छोटे भाई लवलेश को हिरासत में ले लिया था।
विज्ञापन
विज्ञापन

प्रभारी निरीक्षक अभिमन्यु मल्ल ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के सिर सहित पूरे शरीर पर लाठी से कुल 17 चोटें पाई गई हैं। सिर पर गहरी चोट लगने से राजेंद्र की रात में ही मौत हो गई थी। मृतक के 94 साल के पिता ने बचाने की कोशिश भी की थी। पुलिस ने मौके से लाठी तथा खून से सने कपड़े बरामद कर आरोपी लवलेश को जेल भेजने की कार्रवाई की है। लवलेश ने पूछताछ में बताया कि बड़े भाई की पत्नी उनको छोड़ कर चली गई थी। उसके कारण ही उसका विवाह भी नहीं हो रहा था। (संवाद)
....................
बॉक्स
हत्या के बाद आसपास ही घूमता रहा
बताया जाता है कि बड़े भाई की हत्या करने के बाद लवलेश गांव के आसपास ही घूमता रहा, जबकि उसकी मोबाइल लोकेशन चौबीसी क्षेत्र में दिख रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने तीन-चार टीमें गठित कर तलाश शुरू की और आरोपी को गांव के पास से ही गिरफ्तार कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed