{"_id":"692366edaee37d1e94055c1c","slug":"the-number-of-patients-suffering-from-fever-and-respiratory-problems-was-high-at-the-fair-barabanki-news-c-315-1-slko1012-152531-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Barabanki News: मेले में बुखार और सांस के मरीजों की संख्या रही ज्यादा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Barabanki News: मेले में बुखार और सांस के मरीजों की संख्या रही ज्यादा
संवाद न्यूज एजेंसी, बाराबंकी
Updated Mon, 24 Nov 2025 01:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बाराबंकी। मुख्यमंत्री जनआरोग्य स्वास्थ्य मेले में बुखार और सांस रोग के मरीजों की संख्या सबसे ज्यादा रही। इस दौरान करीब 11 मरीजों में टीबी जैसे लक्षण दिखने पर उनकी जांच की गई जबकि गंभीर हालत में पहुंचे 18 मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
जिले के 59 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में कुल 2563 मरीज देखे गए। इनमें पुरुष मरीजों की संख्या 938, महिलाओं की संख्या 1038 और बच्चों की संख्या 597 रही। इस दौरान बुखार के 300, सांस के 262, पेटदर्द के 228, डायबिटीज के 137, त्वचा रोग के 306, नेत्र रोग के 19, लीवर के 43, खून की कमी के 31 और हाइपरटेंशन के 72 मरीज देखे गए।
इस दौरान संदिग्ध मिलने पर 13 लोगों की हेपेटाइटिस बी, 11 लोगों की हेपेटाइटिस सी, 60 लोगों की मलेरिया और 19 लोगों की डेंगूू जांच भी कराई गई। जांच में कोई भी मरीज संक्रमित नहीं मिला। उधर, सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित दुबे ने पीएचसी का निरीक्षण मरीजों को दी जा रही दवाओं की जांच की।खजुरी पीएचसी पर डॉ. तबस्सुम फातिमा ने सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई। सीएमओ डॉ. अवधेश यादव ने बताया कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों को असुविधा न हो इसके लिए 85 चिकित्सक और 184 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया था।
Trending Videos
जिले के 59 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आयोजित स्वास्थ्य मेले में कुल 2563 मरीज देखे गए। इनमें पुरुष मरीजों की संख्या 938, महिलाओं की संख्या 1038 और बच्चों की संख्या 597 रही। इस दौरान बुखार के 300, सांस के 262, पेटदर्द के 228, डायबिटीज के 137, त्वचा रोग के 306, नेत्र रोग के 19, लीवर के 43, खून की कमी के 31 और हाइपरटेंशन के 72 मरीज देखे गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान संदिग्ध मिलने पर 13 लोगों की हेपेटाइटिस बी, 11 लोगों की हेपेटाइटिस सी, 60 लोगों की मलेरिया और 19 लोगों की डेंगूू जांच भी कराई गई। जांच में कोई भी मरीज संक्रमित नहीं मिला। उधर, सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित दुबे ने पीएचसी का निरीक्षण मरीजों को दी जा रही दवाओं की जांच की।खजुरी पीएचसी पर डॉ. तबस्सुम फातिमा ने सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की जांच कर उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई। सीएमओ डॉ. अवधेश यादव ने बताया कि अस्पतालों में आने वाले मरीजों को असुविधा न हो इसके लिए 85 चिकित्सक और 184 स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया था।